हनुमानगढ़

दोस्तों को फरवरी में आने का किया था वादा, शव देख बिलख पड़ा पूरा गांव

भारतीय एयरफॉर्स की हैदराबाद यूनिट में एनसीसी कार्ट पोरल के पद पर तैनात तहसील के गांव जोखासर निवासी विक्रम सहारण का हैदराबाद में ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।

हनुमानगढ़Jan 12, 2023 / 02:37 pm

Kamlesh Sharma

भारतीय एयरफॉर्स की हैदराबाद यूनिट में एनसीसी कार्ट पोरल के पद पर तैनात तहसील के गांव जोखासर निवासी विक्रम सहारण का हैदराबाद में ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।

नोहर (हनुमानगढ़)। भारतीय एयरफॉर्स की हैदराबाद यूनिट में एनसीसी कार्ट पोरल के पद पर तैनात तहसील के गांव जोखासर निवासी विक्रम सहारण का हैदराबाद में ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। दिवंगत युवा पिछले करीब दो साल से हैदराबाद एयरफॉर्स यूनिट में तैनात था। विक्रम का शव देर शाम को गांव जोखासर पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोखासर गांव निवासी विक्रम सहारण 28 पुत्र चांदाराम सहारण हैदराबाद में वायुसेना की युनिट में तैनात था। सोमवार तड़के करीब चार बजे विक्रम एयरपोर्ट से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गए। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्रम की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें

9 साल की देवांशी 18 जनवरी को सूरत में लेगी दीक्षा, रात्रि भोजन त्यागा

दिवंगत विक्रम की शादी नवंबर 2017 में सादुलपुर निवासी अनिता बेनीवाल से हुई थी। उसके तीन व डेढ़ साल की दो बेटियां हैं। विक्रम का शव देर शाम को पैतृक गांव जोखासर लाया गया। इस दौरान नोहर से लेकर गांव जोखासर तक दिवंगत युवा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।

वाहनों के काफिले के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने जोखासर पहुंचे। गमगीन माहौल में देशभक्ति गीतों व भारत माता की जय के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

यह भी पढ़ें

किसान के खेत में 40 से अधिक श्रमिकों को मिल रहा ‘रोजगार’, मिलती है तनख्वाह

Hindi News / Hanumangarh / दोस्तों को फरवरी में आने का किया था वादा, शव देख बिलख पड़ा पूरा गांव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.