हनुमानगढ़

Video: डीएसपी के आश्वासन पर शुरु हुई बोली

– पुलिस ने व्यापारी पर हमले में कार्रवाई का दिया आश्वासन- केंटर-ट्रक यूनियन का किया बहिष्कार

हनुमानगढ़Oct 11, 2017 / 05:09 pm

सोनाक्षी जैन

The boycott of Cantor-truck union

संगरिया. पुलिस से रीको फैक्ट्री के व्यापारी पर हुए हमले व लूटपाट मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन मिलते ही बुधवार दोपहर दो बजे बंद हुई बोली शुरु हो गई। वहीं व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए ट्रक-केंटर यूनियन तथा व्यापार मंडल के मध्य २९ सितंबर को हुए समझौते को भंग कर दिया है। व्यापार मंडल सभागार में पुलिस उपाधीक्षक देवानंद व थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां के मध्य बैठक दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ट्रक-केंटर यूनियन ने समझौते की पालना नहीं कर अभद्र उयवहार व गुंडागर्दी करने का प्रयास किया है। जिससे सबमें भारी रोष है।
 

Video: मीटरों की जांच पर माने प्रदर्शन कारी

 

अब व्यापारी स्वंतत्र रुप से कहीं से भी वाहन मंगवाकर अपना माल भरवाने के लिए स्वतंत्र होंगे। सबने व्यापारी वार्ड १४ निवासी प्रशांत गोयल के साथ सोमवार रात पुलिस की मौजूदगी में हमले व लूटपाट की घटना को निदंनीय करार देते हुए कार्रवाई करने के लिए सहमति जताई। पुलिस को उन्होंने सिलसिलेवार पूरी घटना बयां की तो डीएसपी ने निष्पक्ष कार्रवाई करवाने का आश्वासन देते हुए कृषि जिन्सों की बोली शुरु करवाने का आह्वान किया। इस पर व्यापारियों ने उनकी बात मानते हुए दो बजे बोली शुरु करवाई। व्यापारियों ने उन्हें कार्रवाई की मांग करते हुए इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा।
 

Video: एस पी ए के भुगतान की मांग को लेकर भामस का थर्मल गेट पर प्रदर्शन

 

जिसमें बताया कि पिछले 10-15 दिनों से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रक कैंटर यूनियन के नाम से डर का माहौल बना रखा है। 15 दिनों में व्यापारियों से तीन बार मारपीट हो चुकी है। उधर, जनता ट्रक यूनियन कोषाध्यक्ष दौलतराम गर्ग व अध्यक्ष सुभाष गोदारा का कहना है कि व्यापारियों के आरोप बेबुनियाद हैं। उनका निर्णय एकतरफा होने से अस्वीकार्य है। वे अब तक सहयोग करते आए हैं। अब अवैध तरीके से परिवहन व लोडिंग का तो वे पुरजोर विरोध करेंगे। पुलिस के अनुसार उन्होंने दो मामले दर्ज किए हैं।
 

Video: बिजली के तारों से होकर गुजरती मौत

 

प्रशांत गोयल की ओर से नौ अक्टूबर की रात नौ बजे आरोपी महावीर, सुभाष, दीपक व भीमराव आदि पर गाली-गलौज, मारपीट, जेब से 300 रुपए नगदी व मोबाइल छीनने तथा नरेंद्र गोदारा निवासी हनुमान जंक्शन की ओर से केंटर यूनियन संगरिया के प्रधान सुभाष, दयाराम, भीमराव, दीपक आदि के खिलाफ रास्ता रोक मारपीट, 30 हजार रुपए छीनने तथापत्थरों से गाड़ी से शीशे तोडऩे का मामला दर्ज कर जांच एएसआई सतपाल को सौंपी है। बैठक में अध्यक्ष कृष्ण जैन, सचिव कुलदीप सहारण, सह सचिव सुरेंद्रकुमार, उपाध्यक्ष रोबिन बजाज, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, ओमप्रकाश करवा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम मित्तल, पूनमचंद गोयल, प्रशांत, रघुविंद्र राणा, राजेंद्र राजपूत व अन्य शामिल थे।
 

Video: रीट परीक्षा में भी बेरोजगारों को लगेगा फटका

Hindi News / Hanumangarh / Video: डीएसपी के आश्वासन पर शुरु हुई बोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.