scriptसडक़ पर हारी जिंदगी, चार की मौत, सात जने घायल | Three youth riding a bike and a bus driver died in a road accident in | Patrika News
हनुमानगढ़

सडक़ पर हारी जिंदगी, चार की मौत, सात जने घायल

रावतसर क्षेत्र में सडक़ पर चार जिंदगियां हार गई। पिछले 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सडक़ हादसे में चार जनों की मौत हो गई तथा सात जने घायल हो गए।

हनुमानगढ़Oct 06, 2023 / 01:21 pm

adrish khan

सडक़ पर हारी जिंदगी, चार की मौत, सात जने घायल

सडक़ पर हारी जिंदगी, चार की मौत, सात जने घायल

सडक़ पर हारी जिंदगी, चार की मौत, सात जने घायल
– रावतसर में सडक़ हादसे में बाइक सवार तीन युवकों तथा बस चालक की मौत
– चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास तथा डीडब्ल्यूडी नहर के पास हुए हादसे
हनुमानगढ़. रावतसर क्षेत्र में सडक़ पर चार जिंदगियां हार गई। पिछले 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सडक़ हादसे में चार जनों की मौत हो गई तथा सात जने घायल हो गए। इनमें से बस पलटने से चालक की मौत हुई तथा दूसरे हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मेगा हाइवे हनुमानगढ़ रोड पर यात्रियों से भरी बस पलटने से एक जने की मौत हो गई व सात जने घायल हो गए। सभी घायलों को रावतसर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, वहां से 4 गंभीर घायलों को प्राथिमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सिद्ध ट्रेवल्स की निजी बस संगरिया से जयपुर जा रही थी। तभी रावतसर से लगभग 4 किलोमीटर पहले मेगाहाइवे पर केडब्ल्यूडी नहर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद बस का मुंह वापिस घूम कर हनुमानगढ़ की तरफ हो गया। जानकारी के अनुसार बस चालक रतनलाल पुत्र भंवरलाल उम्र 47 साल निवासी मिनो का कुआं सरदारशहर की हादसे में मौत हो गई। वही चेतराम निवासी हनुमानगढ़, शक्ति सिंह निवासी हनुमानगढ़, सोनिया निवासी हनुमानगढ़, दिवांशी निवासी हनुमानगढ़, हनुमान निवासी केलनिया, मनाली निवासी केलनिया व देवरिषि घायल हो गए। जिनमे से गंभीर चेतराम, शक्ति सिंह, सोनिया व दिवांशी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर.दिया गया है घटना की सूचना पर रावतसर एसडीएम रविकुमार,डीवाईएसपी जयपाल सिंह,बीसीएमओ मनिंद्र सिंह, रावतसर पुलिस के एसआई रमेश, एएस आई राजवीर सिंह, संजय शर्मा आदि मौके पर पहुंचे।
तीन युवकों की मौत
सरदारशहर मेगा हाइवे पर चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास गुरुवार को सडक़ हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारकर अज्ञात चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम चार बजे बृजेश कश्यप (35) पुत्र राजेंद्र कश्यप, रामकुमार (24) पुत्र रामावतार कश्यप दोनों निवासी चंदनपुर जिला मैनपुरी यूपी तथा कुलदीप (25) पुत्र सुभाष निवासी पदमपुर जिला मैनपुरी यूपी एक बाइक पर सवार होकर पल्लू की तरफ जा रहे थे। गांव 29 डीडब्ल्यू डी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बृजेश, रामकुमार व कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रावतसर पुलिस थाने से एसआई सत्यनारायण मौके पर पहुंचे व मृतकों के शवों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
ईंट भ_े पर मजदूरी
जानकारी के अनुसार तीनों मृतक 29 डीडब्ल्यूडी के पास एसके ईंट उद्योग पर काम करते थे। वे रावतसर से वापिस ईंट भ_े पर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे तथा विलाप शुरू कर दिया। एसडीएम रवि कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Hanumangarh / सडक़ पर हारी जिंदगी, चार की मौत, सात जने घायल

ट्रेंडिंग वीडियो