टाउन में खरीद पर नजर
हनुमानगढ़ टाउन मंडी में पांच व छह अप्रेल को क्रमश: 181 व 196 बैग सरसों की सरकारी खरीद की गई। कुल 11 किसानों से अब तक खरीद की गई है। जबकि कई किसान कतार में हैं। नियमों की बाध्यता की वजह से उनकी फसलें नहीं तुल रही है। माना जा रहा है कि खरीद के बाद अब करीब दस दिनों में भुगतान होगा। टाउन में जहां खरीद शुरू हो गई हैं, वहीं जंक्शन मंडी में अभी खरीद का इंतजार है।
हनुमानगढ़ टाउन मंडी में पांच व छह अप्रेल को क्रमश: 181 व 196 बैग सरसों की सरकारी खरीद की गई। कुल 11 किसानों से अब तक खरीद की गई है। जबकि कई किसान कतार में हैं। नियमों की बाध्यता की वजह से उनकी फसलें नहीं तुल रही है। माना जा रहा है कि खरीद के बाद अब करीब दस दिनों में भुगतान होगा। टाउन में जहां खरीद शुरू हो गई हैं, वहीं जंक्शन मंडी में अभी खरीद का इंतजार है।
…..वर्जन….
ताकि मिले लाभ
जिले में सरसों की सरकारी खरीद को सुचारू करने के प्रयास में लगे हैं। दस क्रय विक्रय सहकारी समितियों में नौ में खरीद शुरू हो गई है। जंक्शन मंडी में भी जल्द खरीद शुरू करवाने का प्रयास है। ताकि किसानों को एमएसपी का लाभ मिल सके।
-मनोज कुमार मान, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग हनुमानगढ़
ताकि मिले लाभ
जिले में सरसों की सरकारी खरीद को सुचारू करने के प्रयास में लगे हैं। दस क्रय विक्रय सहकारी समितियों में नौ में खरीद शुरू हो गई है। जंक्शन मंडी में भी जल्द खरीद शुरू करवाने का प्रयास है। ताकि किसानों को एमएसपी का लाभ मिल सके।
-मनोज कुमार मान, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग हनुमानगढ़