हनुमानगढ़

साल का आखिरी दिन बना जिंदगी का आखिरी दिन, ट्रोले की टक्कर से कार सवार पांच जनों की मौत

हनुमानगढ़. जब लोगबाग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, ठीक उस समय पल्लू-सरदारशहर के बीच मेगा हाइवे पर ट्रोले की टक्कर से कार सवार पांच जने जिंदगी हार गए। कार में छह जने सवार थे, उनमें से पांच की मौत हो गई।

हनुमानगढ़Jan 01, 2023 / 07:55 am

adrish khan

साल का आखिरी दिन बना जिंदगी का आखिरी दिन, ट्रोले की टक्कर से कार सवार पांच जनों की मौत

साल का आखिरी दिन बना जिंदगी का आखिरी दिन, ट्रोले की टक्कर से कार सवार पांच जनों की मौत
– मेगा हाइवे पर बिसरासर के पास हादसा
– सभी मृतक बिसरासर के निवासी
हनुमानगढ़. जब लोगबाग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, ठीक उस समय पल्लू-सरदारशहर के बीच मेगा हाइवे पर ट्रोले की टक्कर से कार सवार पांच जने जिंदगी हार गए। कार में छह जने सवार थे, उनमें से पांच की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक पल्लू क्षेत्र के गांव बिसरासर के निवासी हैं। जैसे ही रात को गांव में हादसे की खबर पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया। साल के पहले दिन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मेगा हाइवे पर गांव बिसरासर से निकलते ही गोशाला के पास शनिवार रात कार व ट्रोले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया। उसको पल्लू सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहे ईंटों से भरे ट्रोले की रात करीब सवा ग्यारह बजे सामने से आ रही कार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन गंभीर घायल हो गए। उनको पल्लू सीएचसी ले गए, वहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा एक को रेफर कर दिया।
मृतकों की पहचान दाना राम पुत्र बीरबल राम मेघवाल, नरेश कुमार पुत्र सुगनाराम मेघवाल, बबलू सिद्ध पुत्र मोहनलाल, नटवरलाल पुत्र निराणाराम मेघवाल तथा मुरली मनोहर पुत्र भंवरलाल शर्मा के रूप में हुई। घायल अशोक कुमार पुत्र राम कुमार आचार्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Hindi News / Hanumangarh / साल का आखिरी दिन बना जिंदगी का आखिरी दिन, ट्रोले की टक्कर से कार सवार पांच जनों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.