हनुमानगढ़. पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ग्राहकों से सहयोग की अपील की है। इसमें बताया है कि बैंक अपने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखेगा। चोहिलांवाली शाखा में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के लिए काउंटर लगा दिया गया है। पुराने सभी स्टॉफ को हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वह शांति व धैर्य बनाए रखें।