इंटेलिजेंस से क्लीयर रिपोर्ट मिलने का इंतेजार ( Hanumangarh News ) एसपी राशि डोगरा ने बताया कि जयपुर इंटेलिजेंस से क्लीयर रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कबूतर को जासूसी ( Spy Pigeon ) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं।
कबूतर के एक पैर पर साजिद लिखा हुआ है
गौरतलब है कि कबूतर को गुरुवार को पकड़ा गया था। कबूतर के एक पैर पर साजिद लिखा हुआ है। जबकि पंख पर 180 जीपीएस अंकित था। इस कबूतर को उच्चाधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक खास देखरेख में रखा जा रहा है।