हनुमानगढ़

शहीद मेजर विकास भांभू की प्रतिमा जम्मू में स्थापित

शहीद मेजर विकास भांभू की प्रतिमा जम्मू में स्थापित68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55वें स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन- पहली दफा हेडक्वार्टर पर लगी प्रतिमाहनुमानगढ़. शहीद मेजर विकास भांभू की शहादत को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए भारतीय थल सेना की ओर से जम्मू में प्रतिमा स्थापित की गई है।

हनुमानगढ़Mar 02, 2023 / 08:45 pm

Anurag thareja

शहीद मेजर विकास भांभू की प्रतिमा जम्मू में स्थापित

शहीद मेजर विकास भांभू की प्रतिमा जम्मू में स्थापित
68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55वें स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
– पहली दफा हेडक्वार्टर पर लगी प्रतिमा
हनुमानगढ़. शहीद मेजर विकास भांभू की शहादत को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए भारतीय थल सेना की ओर से जम्मू में प्रतिमा स्थापित की गई है। इस प्रतिमा का अनावरण शहीद मेजर विकास भांभू के पिता भागीरथ भांभू व माता सुखवंती भांभू ने किया। मेजर विकास का सैन्य अधिकारी के रूप में प्रथम पदस्थापन 68 आम्र्ड रेजीमेंट में हुआ था जिसका मुख्यालय जम्मू है। 68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेना मेडल प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ऋषि चौहान के निर्देश से रेजीमेंट के मुख्य द्वार पर शहीद मेजर विकास भांभू के सैन्य जीवन की अति विशिष्ट सेवाओं व राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। 68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55 वर्ष के गौरवशाली इतिहास में रेजीमेंट हेड क्वार्टर पर लगने वाली किसी भी सैन्य अधिकारी की प्रथम प्रतिमा है । सैन्य सम्मान से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में सेना के उच्चाधिकारियों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद के पिता भागीरथ भांभू, माता सुखवतीं, राजाराम व सुशील गोदारा उपस्थित रहे। इस प्रकार का विशिष्ट सम्मान प्राप्त करने वाले शहीद मेजर विकास भांभू हमारे जिले के प्रथम सैन्य अधिकारी हैं। यह हनुमानगढ़ ही नहीं राजस्थान प्रदेश के लिए गौरवशाली पल है।
शहीद मेजर विकास भांभू की प्रतिमा जम्मू में स्थापित
68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55वें स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
– पहली दफा हेडक्वार्टर पर लगी प्रतिमा
हनुमानगढ़. शहीद मेजर विकास भांभू की शहादत को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए भारतीय थल सेना की ओर से जम्मू में प्रतिमा स्थापित की गई है। इस प्रतिमा का अनावरण शहीद मेजर विकास भांभू के पिता भागीरथ भांभू व माता सुखवंती भांभू ने किया। मेजर विकास का सैन्य अधिकारी के रूप में प्रथम पदस्थापन 68 आम्र्ड रेजीमेंट में हुआ था जिसका मुख्यालय जम्मू है। 68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेना मेडल प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ऋषि चौहान के निर्देश से रेजीमेंट के मुख्य द्वार पर शहीद मेजर विकास भांभू के सैन्य जीवन की अति विशिष्ट सेवाओं व राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। 68 आर्मर्ड रेजीमेंट के 55 वर्ष के गौरवशाली इतिहास में रेजीमेंट हेड क्वार्टर पर लगने वाली किसी भी सैन्य अधिकारी की प्रथम प्रतिमा है । सैन्य सम्मान से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में सेना के उच्चाधिकारियों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद के पिता भागीरथ भांभू, माता सुखवतीं, राजाराम व सुशील गोदारा उपस्थित रहे। इस प्रकार का विशिष्ट सम्मान प्राप्त करने वाले शहीद मेजर विकास भांभू हमारे जिले के प्रथम सैन्य अधिकारी हैं। यह हनुमानगढ़ ही नहीं राजस्थान प्रदेश के लिए गौरवशाली पल है।

Hindi News / Hanumangarh / शहीद मेजर विकास भांभू की प्रतिमा जम्मू में स्थापित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.