स्कूल खुले तो होगी कार्रवाई
डीईओ माध्यमिक मुख्यालय हंसराज जाजेवाल ने बताया कि अवकाश केवल विद्यार्थियों का रहेगा।
विद्यालय के तमाम स्टाफ की ड्यूटी यथावत रहेगी। उक्त अवधि में यदि कोई विद्यालय कक्षा एक से आठ तक का संचालन करता मिला तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
रेलवे का अलर्ट, 11-12-13 जनवरी को जयपुर से चलने वाली 8 ट्रेनें रहेंगी निरस्त 13 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
गौरतलब है कि विद्यालयों में
शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी तक ही था। छह जनवरी को गुरुगोविन्द सिंह जयंती का अवकाश घोषित था। ऐसे में सात जनवरी को स्कूल खुलने थे जो अब 13 जनवरी को खुलेंगे।
10-12 जनवरी का मौसम अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।