जानकारी के अनुसार तीन पुली पर कार व बाइकों पर आए करीब दस-पंद्रह युवक आमने-सामने ( two group fight ) हो गए। जहां एक पक्ष ने दूसरे पर फायर कर दिए। फायर होने से आसपास के लोगों व युवकों में हडक़ंप मच गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के युवक वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, कोतवाली पुलिस, चेतक गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस अभी यहां लोगों से जानकारी जुटा रही थी कि तीन पुली के पास ही स्थित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल से एक व्यक्ति आया। इस व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि चार युवक पीछे के दरवाजे से उनके स्कूल में घुस आए हैं और वहां एक नवनिर्मित कमरे में घुसे हुए हैं। यह जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता स्कूल में पहुंच गया और वहां कमरे में बैठे चार युवकों को दबोच लिया। स्कूल के गेट व अंदर की तरफ लोहे की दो सरिए पड़े भी मिले हैं। जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।