भूमि के ताप को कम न होने दें
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार पौधशालाओं के पौधों एवं सीमित क्षेत्र वाले उद्यानों/ नकदी सब्जी वाली फसलों में भूमि के ताप को कम न होने देने के लिए फसलों को टाट, पॉलिथीन अथवा भूसे से ढक दें। वायुरोधी टाटिया, हवा आने वाली दिशा की तरफ यानी उत्तर पश्चिम की तरफ बांधे। नर्सरी, किचन गार्डन एवं कीमती फसल वाले खेतों में उत्तर पश्चिम की तरफ टाटिया बांधकर क्यारियों के किनारे पर लगाएं तथा दिन में पुन: हटाएं। यह भी पढ़ें
Jaipur Gas Tanker Blast : इस पोटली में कौन था जानकर रो देंगे, देखें तस्वीरें-कंपा देंगी रुह फसलों में हल्की सिंचाई करें किसान
जब पाला पड़ने की संभावना हो तब फसलों में हल्की सिंचाई कर देनी चाहिए जिन किसान भाइयों के पास फव्वारा की सुविधा हो वे फव्वारा/ड्रिप चलाएं। नमीयुक्त जमीन में काफी समय तक गर्मी रहती है तथा भूमि का तापक्रम एकदम कम नहीं होता है। इससे तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गिरेगा और फसलों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाए जा सकता है। यह भी पढ़ें
Jaipur Tanker Blast : तेल कपंनियों ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं फट सकता टैंकर, भारत पेट्रोलियम भी देगा सहायता राशि दो सप्ताह तक रहता है छिड़काव का असर
उद्यान विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक डॉ. रमेशचंद्र बराला के अनुसार जिन दिनों पाला पड़ने की संभावना हो उन दिनों फसलों पर घुलनशील गंधक का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। छिड़काव का असर दो सप्ताह तक रहता है। यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान में इस दिन से होगी बारिश, See Video