हनुमानगढ़

Rajasthan News : पीडब्ल्यूडी बना रहा था सड़क अचानक भूल गया, जानें क्या हुआ, ग्रामीण हैं परेशान

Rajasthan News : राजस्थान के हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग अनेक सड़कों का निर्माण कार्य कर रहा था। पर अचानक ऐसा क्या हुआ कि पीडब्ल्यूडी सड़क बनाना अचानक भूल गया, ग्रामीण परेशान हैं। अब सब एक ही सवाल कर रहे हैं कि पीडब्ल्यूडी की कब याददाश्त आएगी।

हनुमानगढ़Sep 16, 2024 / 02:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

फाइल फोटो

Rajasthan News : राजस्थान के हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग अनेक सड़क निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट को शुरू करके पूर्ण करना जैसे भूल गया हो। अधूरे पड़े कार्य के चलते मार्ग के ग्रामीण व राहगीर प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अनुसार 31 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शहर के नाथवाना रोड से सादुलशहर रोड तक 2.75 किलोमीटर लंबाई की एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण 21 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना था परंतु अभी तक पूर्ण हो नहीं पाया है।

उछलते हैं पत्थर, परेशान ग्रामीण

गांव पांच एनटीडब्ल्यू ग्राम पंचायत रतनपुरा की सड़क पर पत्थर विछाए हुए कई महीने बीत चुके हैं परंतु यह निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। इस पर बिछाए पत्थरों के साथ बजरी व मिट्टी हटने से वाहनों के साथ साथ पत्थर मार्ग में पड़ने वाली ढाणियों पर उछलकर गिरते हैं इससे अक्सर आमजन व दोपहिया वाहन चालक भी चोटिल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें –

New Startup : मात्र 35 हजार रुपए में पुराना दोपहिया वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल में होगा कन्वर्ट

ग्रामीणों की मांग शीघ्र पूरी करें सड़क

मार्ग निवासी मनदीप सिंह पुत्र रुप सिंह, रुप सिंह पुत्र अमरसिंह, प्रदीप सिद्धू, राकेश कुमार, अनिल, राजू, बलकरण, प्रेम कुमार आदि ने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की है। उन्होने बताया कि सड़क निर्माण में कम गुणवत्ता वाले कच्चे पत्थर व निर्धारित मात्रा से अधिक मिट्टी का उपयोग किया गया है। पत्थर उखड़ने के कारण यह मार्ग पशुओं व ट्रैक्टरों के जाने लायक भी नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें –

Holiday : 17 सितम्बर को इस जिले में रहेगा अवकाश, कलक्टर ने जारी किए आदेश

कार्य शीघ्र होगा पूर्ण – सहायक अभियंता बीरबल राम

इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता बीरबल राम ने बताया कि संगरिया क्षेत्र में तीन सड़क पांच NTW, छह BGP, 6 DLP का डामरीकरण का कार्य बकाया है, जो एक पखवाड़े के मध्य पूर्ण हो जाएगा। इस कार्य को पूर्व में भुगतान के कारण देरी रही व वर्तमान में बारिश के मौसम के कारण इसके डामरीकरण कार्य में विलंब चल रहा है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : वर्ष 2005 के बाद पहली बार जयपुर के रामगढ़ बांध में आया इतना पानी, जानें भरेगा या नहीं

Hindi News / Hanumangarh / Rajasthan News : पीडब्ल्यूडी बना रहा था सड़क अचानक भूल गया, जानें क्या हुआ, ग्रामीण हैं परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.