हनुमानगढ़

Hanumangarh News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, पोर्टल खुला पर जनता परेशान, जानें क्यों

Hanumangarh News : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट। खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल तो खुल गया पर आम जनता परेशान है।

हनुमानगढ़Nov 08, 2024 / 02:33 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पुरुषोत्तम झा
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में जिला परिषद से लेकर विधानसभा तक मुद्दा उठने पर आखिरकार गत दिनों राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा का पोर्टल खोल तो दिया। परंतु तकनीकी दिक्कतों की वजह से पोर्टल पर काम सुचारू नहीं हो सका। हालात ऐसे हैं कि अभी तक कितने परिवारों के नाम जुड़े हैं, इसका सही अपडेट डाटा स्थानीय अधिकारियों के पास भी नहीं है। पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों की वजह से आवेदक काफी परेशान हुए। जमीनी हकीकत यह है कि पोर्टल खुलने के बावजूद लोगों की उमीदें अधरझूल में हैं।

सरकार ने 36 कैटगिरी निर्धारित की

गरीब तबके के लोगों के भटकने का एक कारण यह भी है कि खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल होने के लिए सरकार ने 36 कैटगिरी निर्धारित कर रखी है। पहले चरण में सरकार ने केवल 11 कैटगिरी को शामिल करके इसी कैटगिरी में आवेदन लिए। अप्रेल 2022 में प्राप्त आवेदनों में पात्र लोगों का नाम जोड़ने के लिए वर्तमान में एसडीएम कार्यालय स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
Indian Railways : रेलवे का तोहफा, इन 2 स्टेशन पर शुरू होगा ठहराव, आज से दौड़ेंगी 17 छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

सितबर 2024 में पोर्टल खुला

हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो इसमें 46431 आवेदन आए थे। इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद फिर मामला उठने पर सरकार ने सितबर 2024 में पोर्टल खोलकर स्टेट लिमिट के अनुसार नाम जोड़ने का काम शुरू किया। इसमें चार अक्टूबर 2024 तक करीब 24 हजार आवेदन लंबित होने की सूचना है। इसके उपरांत पोर्टल में तकनीकी दिक्कतें आने लगी। पूरे प्रदेश की बात करें तो 1959253 आवेदनों में अक्टूबर 2024 तक 982300 आवेदन लंबित पड़े थे। जाहिर है कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कितनी गंभीर है।
यह भी पढ़ें
Good News : पेंशनर्स के लिए बड़ी सुविधा, अब घर बैठे बनेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र

इस कैटगिरी में आवेदन

सरकार ने प्रथम चरण में 11 कैटगिरी के आवेदन लिए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में अंत्योदय परिवार, बीपीएल, एकल महिलाएं, कचरा बीनने वाले परिवार, कुष्ठ रोगी, आस्था कार्डधारी, सिलकोसिस बीमारी से पीड़ित, विकलांग एवं मंदबुद्धि, पालनहार योजना में चयनित परिवार, निस्तान दंपत्ती तथा वृद्ध दंपत्ती जिनके विकलांग संतान हैं। इनके नाम को प्राथमिकता से जोड़ने का निर्देश है। हनुमानगढ़ जिले में दो लाख 54 हजार परिवार खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल है। इसमें करीब 10 लाख लोगों के नाम जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें
Good News : खुशखबर, नवोदय विद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

काट रहे चक्कर

खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया काफी धीमी है। करीब दो वर्ष पहले जिन लोगों ने आवेदन किए थे, उन सभी के नाम भी नहीं जोड़े गए हैं। लोग सरकारी दतरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सही जवाब नहीं मिल रहा है।
मनोज बड़सीवाल, पार्षद प्रतिनिधि, नई खुंजा, हनुमानगढ़

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, जानें 8-9-10-11 नवम्बर को कैसा रहेगा मौसम

हो रहा सत्यापन कार्य

वर्ष 2022 में खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल खोलकर नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन आवेदनों का एसडीएम कार्यालय स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। एसडीएम कार्यालय स्तर से ही नाम जोड़े जा रहे हैं।
सुनील कुमार घोड़ेला, जिला रसद अधिकारी, हनुमानगढ़

यह भी पढ़ें : राजस्थान के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर बड़ा अपडेट, गाइडलाइन पर असमंजस में शिक्षक और छात्र, जानें क्यों

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, पोर्टल खुला पर जनता परेशान, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.