दिवाली पर इस बार खूब आतिशबाजी होने की संभावना
जानकारी के अनुसार पूर्व के बरसों में एसडीएम कार्यालय स्तर पर लाइसेंस जारी किए जाते थे। लेकिन इस बार लॉटरी के तत्काल बाद नगर परिषद कार्यालय स्तर पर ही लाइसेंस का वितरण किया जाएगा। जंक्शन व टाउन में जहां पर दुकानें आवंटित होंगी, वहां पर लाइसेंसी दुकानदारों को आगजनी पर काबू पाने के इंतजाम रखने होंगे। ताकि किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। पटाखा बाजार लगाने के दृष्टिगत दुकानदारों ने ऑर्डर बुक करवा दिए हैं। जैसे ही दुकानों का आवंटन किया जाएगा। पटाखा दुकानों पर पटाखे सजा दिए जाएंगे। इस तरह दिवाली पर इस बार खूब आतिशबाजी होने की संभावना है।इन जगहों पर लगा सकें दुकान
जंक्शन में डीईओ कार्यालय के पास, टाउन में चिल्ड्रन स्कूल के पास तथा राजवी पैलेस के नजदीक दुकानें आवंटित की जाएगी। इसके बाद दुकानदार दुकानें लगा सकेंगे। टाउन में एक से 56 तक दुकानें चिल्ड्रन स्कूल के पास तथा 57 से 200 तक राजवी पैलेस के पास लगेंगी। यह भी पढ़ें