नुकसान से बचने को जरूर करवाएं बीमा
फसलों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए। विपरीत मौसम में फसल खराब होने पर किसानों को फसल का बीमा मिलने पर काफी राहत मिलती है। बीते वर्षों में करोड़ाें का क्लेम आने से किसानों को बहुत हद तक राहत मिली है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज के समय की बात करें तो खेती कार्य अत्यंत ही जोखिम भरा हो गया है। ऐसे में फसल बीमा किसानों के लिए जरूरी है।
पीएम फसल बीमा की प्रीमियम जानें
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पीएम फसल बीमा के लिए जिले में गेहूं फसल का प्रीमियम 1388.63 पैसे निर्धारित किया गया है। सरसों के लिए 1373.79 पैसे, जौ के लिए 935.61 पैसे, चना के लिए 609.63 पैसे, तारामीरा के लिए 375.42 पैसे और पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा अंतर्गत आलू के लिए 7260 रुपए, मटर के लिए 4275 रुपए, फूलगोभी के लिए 4275 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब प्रीमियम निर्धारित किया गया है। चालू रबी सीजन की फसलों का बीमा किसान 31 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Rajasthan : भामाशाह मंडी में टूटा रेकॉर्ड, इस सीजन में हुई धान की बंपर आवक, खुशी से झूमे किसान
नियमित करें निरीक्षण
कृषि विभाग के सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया के अनुसार वर्तमान मौसम, रबी फसलों के लिए बहुत नाजुक है। इस वातावरण में गेहूं की फसल का विशेष ध्यान रखना होता है। किसानों को खेत का नियमित निरीक्षण करना चाहिए। संभावित नुकसान से बचने के लिए जिले के किसानों को फसल बीमा जरूर करवाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – गंगानगर शुगर मिल के दिन फिरे, एक छोटे से बदलाव से मिल कमाने लगी जबरदस्त मुनाफा