हनुमानगढ़

Assembly Election 2018- राजस्थान की ऐसी विधानसभा सीट, जहां बाहरी को मिली जीत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Nov 12, 2018 / 06:34 pm

Nidhi Mishra

Latest news of Madhya Pradesh assembly elections 2018

संगरिया/ हनुमानगढ़। विधानसभा क्षेत्र संगरिया यूं तो कई मायनों में बेहद रोचक रहा है। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के उम्मीदवार जो एक बार बने, जीते या हारे, दूसरी बार पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी ही नहीं बनाया। वहीं बाहर से आने वाले चुनाव जीत गए। इनमें शुमार गुरतेजसिंह बराड़, शिवनारायण सहारण, कृष्ण कुमार जाखड़, श्रीमती दमयंती बैनीवाल आदि नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ एक बार ही भाग्य आजमाया। महज स.गुरजंटसिंह बराड़ ही ऐसे विधायक रहे जो दूसरी बार टिकट पाने में कामयाब हो गए। लेकिन संगरिया की बजाय वे सादुलशहर विधानसभा से चुनाव लड़कर वहां के विधायक बने। २०१३ के विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) में वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार कड़वा को पार्टी ने चुनाव लड़ाया और वे ५५६३५ मतों से विजयी रहे। इस बार भी यदि पार्टी फिर से उन्हें टिकट देती है तो लोगों का मानना है कि उनके इस रिकॉर्ड को तोडऩे की संभावना है।
 

बाहरी उम्मीदवार जीते
वहीं, संगरिया से चुनाव लडऩे वाले अधिकांश विजयी उम्मीदवार बाहर से आये और चुनाव जीत गए। इनमें २०१३ में कांग्रेस से डॉ. परम नवदीप जयपुर से, १९८० में कांग्रेस से महेंद्रसिंह बराड़ व उनके बड़े भाई स.गुरजंटसिंह बराड़ सन् १९९३ व २००३ में ५ चक (श्रीगंगानगर) से, माकपा से १९९० में कामरेड हेतराम बैनीवाल ५ एलएनपी (श्रीगंगानगर) तथा कांग्रेस से मंत्री रहे केसी बिश्रोई भी (श्रीगंगानगर) से आए। हालांकि अब अधिकांश के वोट अपनी-अपनी विधानसभाओं में हैं। महज कृष्ण कुमार कड़वा ही संगरिया क्षेत्र के सियासी गांव लीलांवाली के वोटर थे लेकिन वे भी वर्षों से जयपुर निवास करते हैं। उनका व्यवसाय भी जयपुर है। वे भी जयपुर से आए और चुनाव जीत गए। देखें इस बार जनता क्या निर्णय करती है?

Hindi News / Hanumangarh / Assembly Election 2018- राजस्थान की ऐसी विधानसभा सीट, जहां बाहरी को मिली जीत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.