आयोजन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लगभग 25 से 30 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होने बताया कि सालाना दीवान श्री पीरखाना बाबा श्याम सिंह कालोनी के गद्दीदार बाबा संदीप गर्ग डबवाली वाले व मुख्य सेवादार बाबा सुरेश जैन की उपस्थिति में होगा। इसी सिलसिले में रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्री पीरखाना एवं मां भगवती सेवा समिति के संरक्षक सोम प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र पाल गर्ग, उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार गोयल, अमरनाथ सिंगला, भारत भूषण जिंदल, वेद भूषण सिंगला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मंदिर में रामचरित मानस पाठ शुरू
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को राम चरित मानस का पाठ प्रारंभ किया गया। पाठ का भोग रविवार को हुआ एवं हवन के समापन के पश्चात अटूट भंडारा लगाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित चंदू राम शर्मा एवं सहायक पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने यह जानकारी संयुक्त रूप से दी।
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को राम चरित मानस का पाठ प्रारंभ किया गया। पाठ का भोग रविवार को हुआ एवं हवन के समापन के पश्चात अटूट भंडारा लगाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित चंदू राम शर्मा एवं सहायक पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने यह जानकारी संयुक्त रूप से दी।