हनुमानगढ़

घूस लेते पकड़ी गई प्राचार्य को जेल

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. घूस लेते गिरफ्तार महिला प्रधानाचार्य को एसीबी टीम ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया।
 

हनुमानगढ़Aug 11, 2021 / 07:45 pm

Purushottam Jha

घूस लेते पकड़ी गई प्राचार्य को जेल

घूस लेते पकड़ी गई प्राचार्य को जेल
-हस्ताक्षर के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार
हनुमानगढ़. घूस लेते गिरफ्तार महिला प्रधानाचार्य को एसीबी टीम ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया। रिसीविंग लेटर पर हस्ताक्षर करने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य डॉ. प्र्रीतम कौर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। एसीबी की कार्रवाई के बाद प्राचार्य की तबीयत बिगड़ गई। उसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर एसीबी ने आरोपी प्राचार्य डॉ. प्रीतम कौर निवासी पंजाबी मोहल्ला, हनुमानगढ़ टाउन को कोरोना सैम्पल के बाद श्रीगंगानगर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी प्राचार्य को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपी प्राचार्य को जेल भिजवा दिया गया है। गौरतलब है कि दिनेश कुमार पुत्र दुनीराम जाट निवासी फेफाना तहसील नोहर व उसकी सहपाठी पूनम गांव शेरगढ़ स्थित स्वामी विवेकानंद एलीमेंटरी, टीचर्स एज्यूकेशन में बीएसटीसी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। आरोप है कि दिनेश व पूनम की ओर से कॉलेज की समस्त फीस जमा करवाकर रसीद प्राप्त की हुई है परन्तु कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रीतम कौर की ओर से दिनेश व पूनम से रिसीविंग लेटर इंटरशिप के लिए अतिरिक्त चार्ज के रूप में आठ-आठ हजार रुपए की मांग की जा रही थी। छात्र दिनेश ने छह अगस्त को इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो प्राचार्य डॉ. प्रीतम कौर की ओर से रिसीविंग लेटर पर हस्ताक्षर करने के एवज में दस हजार रुपए की घूस मांगने की बात सामने आई। इस पर एसीबी टीम ने मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई की। मंगलवार को दिनेश ने जैसे ही गांव शेरगढ़ में प्रधानाचार्य डॉ. प्रीतम कौर को दस हजार रुपए की रिश्वत राशि थमाई इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने वहां पहुंच प्राचार्य डॉ. प्रीतम कौर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Hanumangarh / घूस लेते पकड़ी गई प्राचार्य को जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.