17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

आग की लपटें व धुंआ देखकर सहमे लोग, याद आ गया पिछले माह का अग्निकांड

नोहर कस्बे के लोग सोमवार को आग की ऊंची लपटें और धुंए का गुबार देखकर सहम गए। पिछले महीने शहर में हुआ अग्निकांड शहरवासियों को याद आ गया। गार्गी कन्या कॉलेज के पीछे खाली पड़ी सरकारी भूमि में झाड़ झंखाड़ में रविवार सुबह करीब दस बजे अचानक आग लग गई।

Google source verification

आगे की लपटें व धुंआ देखकर सहमे लोग, याद आ गया पिछले माह का अग्निकांड
– नोहर में गार्गी कन्या कॉलेज के पीछे खाली पड़ी सरकारी भूमि में झाड़-झंखाड़ में लगी आग
हनुमानगढ़. नोहर कस्बे के लोग सोमवार को आग की ऊंची लपटें और धुंए का गुबार देखकर सहम गए। पिछले महीने शहर में हुआ अग्निकांड शहरवासियों को याद आ गया। गार्गी कन्या कॉलेज के पीछे खाली पड़ी सरकारी भूमि में झाड़ झंखाड़ में रविवार सुबह करीब दस बजे अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग फैल गई तथा ऊंची लपटें उठने लगी। धुंए का गुबार शहर के हर कोने से नजर आने लगा। नागरिकों की सूचना पर पुलिस तथा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए थे। आग लगने की घटना प्राचीन जोहड़ के निकट हुई, वहां आसपास आबादी नहीं है। कई बीघा खाली भूमि है। इस कारण आग से कोई जनहानि नहीं हुई। कई पेड़ जरूर आग से जल गए। गौरतलब है कि पिछले महीने नोहर कस्बा स्थित पूर्व पार्षद सतवीर सहारण के घर में आग लग गई थी। घर में रखे अवैध डीजल व पेट्रोल के ड्रम आग की चपेट में आ गए और इससे आग ने भीषण रूप ले लिया। घर में मौजूद अन्य सदस्य तो समय रहते निकल गए। मगर सतवीर सहारण की पत्नी की आग से झुलस कर मौत हो गई थी।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासन विभिन्न तरह की गतिविधियों में जुट गया है। इसके तहत हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला। हनुमानगढ़ डीएसपी राहुल यादव तथा जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल व बीएसएफ के जवानों ने नई खुंजा, पुरानी खुंजा, चक दो केएनजे, मक्कासर, जोड़किया, सुरेशिया, नवां, सतीपुरा आदि स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च किया।