हनुमानगढ़

अन्याय के खिलाफ लडऩे का संदेश देते हैं परशुराम

-परशुराम जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन
– एसडीएम ने ली बैठक, सहयोग का आह्वान

हनुमानगढ़Apr 18, 2018 / 01:18 pm

सोनाक्षी जैन

lord parshuram

हनुमानगढ़. परशुराम जयंती पर जिले भर में बुधवार को कई कार्यक्रम हुए। कलक्ट्रेट के समक्ष परशुराम चौक पर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़कर पीडि़तों को न्याय दिलाने का काम किया। सभी ने उनके आदर्श को जीवन में उतारने की बात कही।
 

इससे पूर्व परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को जंक्शन स्थित केके चिल्ड्रन एकेडमी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें समाज की प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्श को जीवन में अपनाने पर जोर दिया।
 

परशुराम के आदर्शों को अपनाने पर जोर
हनुमानगढ़. परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को जंक्शन स्थित केके चिल्ड्रन एकेडमी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें समाज की प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्श को जीवन में अपनाने पर जोर दिया।
 

घर के आगे से बाइक चोरी
संगरिया. घर के बाहर खड़ी काले रंग की हीरो होंडा बाइक अज्ञात व्यक्ति चुराकर चंपत हो गया। वार्ड ११ निवासी गुरमेलसिंह पुत्र प्रीतमसिंह रामगढिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर अपने घर दोपहर करीब एक बजे खाना खाने गया था। दुकान जाने के लिए करीब 2.20 बजे बाहर आकर बाइक संभालने पर गायब थी। तलाश किया पर सुराग नहीं लगा।
 

एक मई से चलेगा राजस्व अभियान
संगरिया. ‘न्याय आपके द्वार २०१८ राजस्व लोक अदालत अभियान एक मई से 30 जून तक चलेगा। अभियान में खाता विभाजन, पत्थरगढ़ी, सीमा ज्ञान, बंद रास्ते खुलवाने, रास्तों से अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, खातेदारी अधिकार आदि सहित जमीन संबंधी हर प्रकार के कार्य संपादित होंगे। जो प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होगा। प्रशिक्षु एसडीएम अशोक कुमार ने मंगलवार को इस आयोजन को लेकर अधिवक्ताओं की एक बैठक ली।
 

जिसमें सहयोग करने का आह्वान किया गया। उन्होंने सभी नागरिकों से अभियान का लाभ उठाने तथा अपने कार्य के लिए अपनी पंचायत में अभियान से पूर्व ही दस्तावेज आदि तैयार करने की अपील की है। ताकि अभियान में बिना परेशानी के वे लोग अपना कार्य पूर्ण करवा सकें। मिशन बलजोत ने भी हर संभव सहयोग देने की बात कही।

Hindi News / Hanumangarh / अन्याय के खिलाफ लडऩे का संदेश देते हैं परशुराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.