हनुमानगढ़

किसान नौवें दिन भी टंकी पर, आंदोलन जारी रखने पर ही अड़े

– कमेटी ने शुरू की रामगढ़ माइनर के मोघों की जांच
– जिला कलक्टर की कमेटी जुटी मोघों की जांच में

हनुमानगढ़Dec 22, 2021 / 01:00 pm

Manoj

किसान नौवें दिन भी टंकी पर, आंदोलन जारी रखने पर ही अड़े

हनुमानगढ़/नोहर. तहसील क्षेत्र की रामगढ़ माइनर के मोघे सही करने की मांग को लेकर बडबिराना स्थित आपणी योजना की टंकी पर किसानों का आंदोलन बुधवार को लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। इससे पहले मंगलवार को किसानों से वार्ता करने पहुंचा प्रशासनिक अमला एक बार फिर बैरंग लौट आया। किसान प्रशासन व जल संसाधन विााग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन पूरी तरह से स्थगित करने को तैयार नहीं है। वहीं प्रशासन ने मोघों की जांच के लिए जिला कलक्टर की ओर से गठित की गई कमेटी के अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए आंदोलन स्थगित करने की बात कही। जिस पर किसान सहमत नहीं हुए। एडीएम भागीरथ साख व एसडीएम श्वेता कोचर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता करने किसानों के बीच बडबिराना पहुंचे।
यहां करीब एक घंटे की वार्ता में प्रशासन ने जिला कलक्टर की ओर से जल संसाधन विभाग व तकनीकी कर्मचारियों के साथ किसान प्रतिनिधियों को शामिल कर संयुक्त कमेटी की जांच से अवगत करवाया। प्रशासन ने बताया कि कमेटी से इतर किसान अपनी बात रखेंगे तो सभी जायज बातों पर ध्यान दिया जाएगा। जिससे माइनर के मोघों की खामियों को दूर किया जा सके। जांच कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया। जिस पर प्रशासन ने आंदोलनकारियों से धरना-प्रदर्शन स्थगित करने की बात कही। परंतु किसान प्रतिनिधि टंकी के नीचे लगा धरना हटाने पर सहमत नहीं हुए। किसान लगातार 9वें दिन आपणी योजना की पानी की टंकी पर चढ़े रहे। एसडीएम श्वेता कोचर ने बताया कि मोघों की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच कमेटी में ये होंगे शामिल
नोहर. रामगढ़ माइनर में मोघों की जांच के लिए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कमेटी का गठन किया है। जिसमें जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मालव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं इस कमेटी में जल संसाधन विााग के एइएन लखुवाली सुनील कुमार, मुकेश सिहाग, भादरा से दीपक पंवार, जेइएन तेजपाल, किसान प्रतिनिधि बनवारी लाल सहू, धनीराम, इन्द्रसिंह कस्वां, लक्ष्मीनारायण बेनीवाल, राजाराम मेहला व मांगीलाल शर्मा को शामिल किया गया है। जिला कलक्टन डिडेल ने एडीएम भागीरथ साख को इस कमेटी के पर्यवेक्षीय कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया है।

Hindi News / Hanumangarh / किसान नौवें दिन भी टंकी पर, आंदोलन जारी रखने पर ही अड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.