हनुमानगढ़

कोरोना टीकाकरण के दौरान कोराना गाइडलाइन के प्रति बरत रहे लापरवाही

हनुमानगढ़. जिले में 26935 नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए 129 केन्द्रों पर टीकाकरण शिविर लगे। इनमें से कई शिविरों में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी की गई।

हनुमानगढ़Aug 08, 2021 / 10:24 am

adrish khan

कोरोना टीकाकरण के दौरान कोराना गाइडलाइन के प्रति बरत रहे लापरवाही

कोरोना टीकाकरण के दौरान कोराना गाइडलाइन के प्रति बरत रहे लापरवाही
– जिले में 26935 नागरिकों को लगी कोविशील्ड, लग रही लम्बी कतारें
– वैक्सीनेशन शिविर में गाइडलाइन की अनदेखी
हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। जिले में कोविशील्ड की 24 हजार डोज प्राप्त हुई थी। इसके लिए 129 केन्द्रों पर टीकाकरण शिविर लगे। इनमें से कई शिविरों में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी की गई। मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंस तक के मापदंडों की पालना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। यह हालात बड़े संकट का कारण बन सकते हैं।
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि 129 टीकाकरण केन्द्रों पर 26935 नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। इनमें 19319 प्रथम डोज एवं 7625 द्वितीय डोज लगाए गए। उन्होंने कहा कि रविवार को जिले में वैक्सीनेशन नहीं किया होगा।
आमजन के चेहरे से मास्क गायब
चिडिय़ा गांधी. सीएचसी गांधी बड़ी की ओर से स्थानीय राउमावि में लगाए वैक्सीन शिविर में शनिवार को टोकन लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ अल सुबह ही पहुंच गई। आमजन कोरोना गाइडलाइन के नियमों को ताक पर रखकर टोकन लेने पहुंच रहे हैं। सीएचसी के डॉ. अजयपाल पायल ने बताया कि शनिवार को गांधी बड़ी राउमावि में लगे शिविर में 234 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। वहीं चिडिय़ा गांधी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लगे शिविर में 254 लोगों को टीके लगाए गए। एएनएम मीना कुमारी, माया देवी, पूनम देवी, सुरेन्द्र कांटीवाल, एएनएम संतोष, शर्मिला देवी, मुकेश बंसल, रामविलास अध्यापक, इस्माइल खां आदि ने शिविरों में सेवाएं दी।
पालना नहीं
संगरिया. गांव नुकेरां में लगे कोरोना टीकाकरण शिविर के दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। विजय खुडियाल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं की गई। कर्मचारियों से लेकर टीकाकरण के लिए आने वाले ग्रामीणों तक ने मास्क नहीं लगा रखा था। सोशल डिस्टेंस नियमों की भी अनदेखी की गई।
दो सेंटर पर 333 को लगे टीके
डबलीराठान. सीएचसी क्षेत्र में शनिवार को 333 ग्रामीणों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। डबलीवास कुतुब सेंटर पर 219 तथा चक एक एलजीडब्ल्यू सेंटर पर 114 ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाई। कुतुबवास सेंटर पर शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन किया गया था। सरपंच जगतार सिंह व ग्राम विकास अधिकारी इकबाल सिंह ने व्यवस्थाएं संभाली तथा शामियाना लगवाया।

Hindi News / Hanumangarh / कोरोना टीकाकरण के दौरान कोराना गाइडलाइन के प्रति बरत रहे लापरवाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.