हनुमानगढ़

राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार

राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार- राखी के त्यौहार पर सजे बाजारहनुमानगढ़. अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनें उत्साहित नजर आ रही हैं।

हनुमानगढ़Aug 20, 2021 / 09:37 pm

adrish khan

राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार,राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार,राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार


राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार
– राखी के त्यौहार पर सजे बाजार
हनुमानगढ़. अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनें उत्साहित नजर आ रही हैं। कुछ बहनें दूर बैठे भाइयों को कॉरियर व स्पीड पोस्ट के जरिए रक्षा सूत्र भेज चुकी हैं तो स्थानीय स्तर पर बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए बाजार में खरीदारी कर रही है। भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में राखियों की खूब वैरायटी देखने को मिल रही है, जो स्वदेशी हैं। कुंदन राखी, मीनाकारी राखी, एडी अमेरिकन राखी, पोलकी राखी देखने को मिल रही है। इनकी सजावट रेशमी धागे के साथ भी की गई है। वहीं ब्रेसलेट स्टाइल भी हर साल की तरह इस बार भी बरकरार है। भाभियों के लिए जयपुरी लुंबी बाजार में खूब देखने को मिल रही है। हर डिजाइन की राखी बड़े स्टाइलिश तरीके से सजाई गई है।
बच्चों को भा रही चाइनीज राखियां
बाजार में बच्चों को चाइनीज राखियां भी खूब भा रही है। इनमें विभिन्न कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बच्चों को आकर्षित कर रही हैं। राखियों पर छोटा भीम, स्माइली, मोटू पतलू, शिनचेन, बेनटन, डारेमोन बने हुए हैं। खास बात यह है कि यह सभी लाइट्स वाली राखी है जो बच्चों का खूब मन मोह रही हैं।
चांदी की राखियों की भरमार
इस बार राखी के त्यौहार पर ज्वैलर्स पर चांदी की राखियों की भी भरमार है। सोने व चांदी में स्वास्तिक, ओम लिखी राखियां भी बहनों को खूब पसंद आ रही है।
रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त
पंडित रतन लाल शास्त्री ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक भद्रा है। श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक है। उन्होंने बताया कि वैसे तो पूरा दिन ही शुभ है। राखी पर लोग घरों पर स्वास्तिक बनाते है। इस बार स्वास्तिक बनाने का श्रेष्ठ मुहूर्त शनिवार को है। पूरा दिन शुभ होने के कारण लोग दरवाजों पर हल्दी व संदूर से स्वास्तिक बना सकते हैं।
छोटे व्यापारियों की जगी आस
शुक्रवार को बाजार में राखियों की दुकानों पर बहनों ने खरीदारी की। वहीं भाइयों ने बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे। बाजार में रौनक होने से छोटे व्यापारियों को ग्राहकी होने की आस जगी है। गत दो वर्ष से कोरोना वायरस के कारण छोटे व्यापारियों की ग्राहकी में कमी आई है। दुकानदारों की माने तो गत वर्ष की तुलना में इस बार राखी के त्यौहार पर ग्राहकी में काफी सुधार हुआ है। गत वर्ष में दुकानदारों ने राखी की खरीद भी संतुलित की थी। लेकिन इस बार दुकानदारों ने विभिन्न तरह के डिजाइनों की खरीदारी कर दुकानों पर सजाई है।

Hindi News / Hanumangarh / राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.