हनुमानगढ़

गंगमूल संचालक मंडल की बैठक में लिए कई अहम निर्णय

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ के संचालक मंडल की बैठक राजेन्द्र सिंह मोर अध्यक्ष गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में हुई । बैठक में दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जाने वाले दूध की दरों में 1.50 प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया गया।
 

हनुमानगढ़May 19, 2022 / 05:04 pm

Purushottam Jha

गंगमूल संचालक मंडल की बैठक में लिए कई अहम निर्णय

गंगमूल संचालक मंडल की बैठक में लिए कई अहम निर्णय
दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जाने वाले दूध की दरों में 1.50 प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय
श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ के संचालक मंडल की बैठक राजेन्द्र सिंह मोर अध्यक्ष गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में हुई

हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ के संचालक मंडल की बैठक राजेन्द्र सिंह मोर अध्यक्ष गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में हुई । बैठक में दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जाने वाले दूध की दरों में 1.50 प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया गया। गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेन्द्र मोर द्वारा अवगत करवाया गया कि दूध की क्रय दरें बढाने के अतिरिक्त डेयरी सयंत्र के रेफ्रिजरेशन संयंत्र पर नई आई बी टी लगाने एवं दुग्ध समितियों को सदस्यता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। गंगमूल डेयरी के प्रबन्ध संचालक पी के गोयल ने बताया कि संघ के संचालक मण्डल की बैठक में संघ के वर्ष 2021-22 के खर्चों का अनुमोदन, संघ के वर्ष 2022-23 के बजट का अनुमोदन करने के साथ साथ संघ की वर्ष 2021-22 की भौतिक प्रगति का भी अवलोकन किया गया। बैठक में सदस्य संचालक मण्डल जसवीर सिंह सहारण, राजेश कुमार सहारण, राजेश कुमार जाखड़, सुल्तान सिंह बैनीवाल, विनोद भादू, आलौक चौधरी, दीपा राम मूंड, शंकर लाल कलवाणिया, श्योपत राम बाना, मांगी लाल भादू, राधेंश्याम गोदारा के अलावा सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अमी लाल सहारण, बाबू लाल बिश्नोई प्रतिनिधि आरसीडीएफ, पीके गोयल प्रबन्ध संचालक के साथ साथ मोहन लाल मोठसरा अतिरिक्त निजी सचिव मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / गंगमूल संचालक मंडल की बैठक में लिए कई अहम निर्णय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.