यह है पूरा मामला ( Hanumangarh Crime News ) मृतक के बड़े भाई चौटाला निवासी संदीप कुमार पुत्र धर्मपाल मेघवाल ने पुलिस को बताया कि वह फोटोग्राफर है। उसका छोटा भाई पवन कुमार (19) व इंद्राज पुत्र मोहन मंगलवार शाम छह बजे चौटाला मैन बाजार से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लीलूराम पंडित की दुकान के पास जैसे ही पहुंचे तो सामने से गांव निवासी जीतराम पुत्र नौरंग मेघवाल व अमित उर्फ मितु पुत्र राजपाल समेत तीन अन्य लोग आए। उन्होंने पवन को घेर लिया। अमित ने लाठी मारी और अन्य ने भी थाप-मुक्कों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि जीतराम ने चाकू से उसकी छाती पर ताबड़तोड़ वार किए। इंद्राज व उसने पवन को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। आरोपी मौके से भाग गए। बेहोशी की हालत में पवन को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से डबवाली रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कथित रुप में युवती से प्यार का मामला ये भी आरोप लगाया है कि पवन का आरोपियों के परिवार की एक लड़की से प्रेम चल रहा था। वे दोनों शादी करना चाहते थे। इसी रंजिशवश आरोपियों ने मिलकर पवन के साथ मारपीट करते हुए चाकू के वार किए। जिससे आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक का परिवार मूलत: सादुलशहर का है। जो करीब 13 सालों से चौटाला में रहते हैं। डबवाली पुलिस ने इस आशय का धारा 148, 149 व 302 भादंसं में मामला दर्ज किया है। जांच पुलिस चौकी चौटाला प्रभारी एएसआई शैलेंद्रकुमार कर रहे हैं।