हनुमानगढ़

राजस्थान की कविता का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन, एशिया चैलेंज कप में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

Rajasthan News : कविता का चयन 22 मई से फिलीपिंस के मनीला में होने वाले एशिया चैलेंज कप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। इसके लिए पिछले एक माह से बैंगलूरु में टीम का कैंप चल रहा था।

हनुमानगढ़May 20, 2024 / 10:27 am

Kirti Verma

Hanumangarh News : गांव सिलवाला खुर्द की एक और बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत व खेल कौशल के बूते भारतीय सीनियर महिला वॉलीबाल टीम में जगह हासिल की है। कविता का चयन 22 मई से फिलीपिंस के मनीला में होने वाले एशिया चैलेंज कप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। इसके लिए पिछले एक माह से बैंगलूरु में टीम का कैंप चल रहा था। इस कैंप में शामिल खिलाड़ियों में से12 का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें
सरकार ने नहीं दिया पैसा तो देनी होगी फीस, स्कूल करवा रहे अभिभावकों से एग्रीमेंट

गांव सिलवाला खुर्द वॉलीबॉल कोच बसंतसिंह मान ने बताया कि कविता ने खेल कोटे से रेलवे में नौकरी भी हासिल कर ली है। उसे पुणे रेलवे में नियुक्ति दी गई है। गौरतलब है कि खेल गांव के नाम से प्रसिद्ध सिलवाला खुर्द से निकलकर निरंतर लड़के व लड़कियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल से नाम कमा रहे हैं। इससे पहले गांव की खुशवीर कौर भी भारतीय टीम में खेल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के इस जिले में दम तोड़ रही मुफ्त बिजली योजना, दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं लक्ष्य

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान की कविता का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन, एशिया चैलेंज कप में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.