पैतृक गांव से शुरू हुई न्याय यात्रा
दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पूर्व घोषित न्याय यात्रा गांव 5 जीजीएम से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की समाधि स्थल से सुबह 11 बजे शुरू हुई। दिवंगत सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को न्याय दिलाने के लिए जयपुर तक पैदल न्याय यात्रा शुरू की गई है। न्याय यात्रा के करीबन 13 दिनों में जयपुर पहुंचने की सूचना है।
भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
शीला शेखावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि तब भाजपा के कदावर नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित भाजपा के अनेक नेताओं की मध्यस्थता में राज्य सरकार ने उनकी सभी 11 सूत्री मांगों पर लिखित में सहमति दी थी। परन्तु अब उनके परिवार को सुरक्षा और एनआईए से जांच करवाने के अलावा कोई मांग पूरी नहीं की है। शेखावत ने कहा कि हालांकि वह उस समय मध्यस्थता कर रहे नेताओं से भी मिली हैं, परन्तु अन्य मांगों को लेकर उन्होंने कोई भरोसा नहीं दिलाया।