हनुमानगढ़

करणी सेना की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, शीला शेखावत ने जौहर करने की चेतावनी दी

गोगामेड़ी से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी की पत्नी और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यवाहक अध्यक्ष शीला शेखावत ने रविवार को न्याय यात्रा शुरू की। गांव गोगामेडी़ से सुबह 12 बजे शुरू हुई न्याय यात्रा को गोगामेड़ी पुलिस ने थाने के आगे रोक दिया।

हनुमानगढ़Mar 03, 2024 / 09:54 pm

Purushottam Jha

करणी सेना की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, शीला शेखावत ने जौहर करने की चेतावनी दी

भादरा. गोगामेड़ी से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी की पत्नी और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यवाहक अध्यक्ष शीला शेखावत ने रविवार को न्याय यात्रा शुरू की। गांव गोगामेडी़ से सुबह 12 बजे शुरू हुई न्याय यात्रा को गोगामेड़ी पुलिस ने थाने के आगे रोक दिया। गुस्साए समाज के लोगों ने थाने के सामने मुख्य सडक़ पर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन न्याय यात्रा आगे रवाना हो गई। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला कंवर ने आरोप लगाया कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है। उन्होंने जयपुर में सीएम हाउस के सामने जौहर करने की चेतावनी दी है।

पैतृक गांव से शुरू हुई न्याय यात्रा
दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पूर्व घोषित न्याय यात्रा गांव 5 जीजीएम से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की समाधि स्थल से सुबह 11 बजे शुरू हुई। दिवंगत सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को न्याय दिलाने के लिए जयपुर तक पैदल न्याय यात्रा शुरू की गई है। न्याय यात्रा के करीबन 13 दिनों में जयपुर पहुंचने की सूचना है।

भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
शीला शेखावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि तब भाजपा के कदावर नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित भाजपा के अनेक नेताओं की मध्यस्थता में राज्य सरकार ने उनकी सभी 11 सूत्री मांगों पर लिखित में सहमति दी थी। परन्तु अब उनके परिवार को सुरक्षा और एनआईए से जांच करवाने के अलावा कोई मांग पूरी नहीं की है। शेखावत ने कहा कि हालांकि वह उस समय मध्यस्थता कर रहे नेताओं से भी मिली हैं, परन्तु अन्य मांगों को लेकर उन्होंने कोई भरोसा नहीं दिलाया।

Hindi News / Hanumangarh / करणी सेना की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, शीला शेखावत ने जौहर करने की चेतावनी दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.