सीबीसी रिपोर्ट गलत देने की शिकायत पर जांच, स्वास्थ्य विभाग ने लैब को बंद करने के दिए निर्देश- रिपोर्ट देख कई अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इंकार- अन्य जिले के एक अस्पताल ने पुन: जांच करवाई तो खुली पोलहनुमानगढ़. चिकित्सा अधिकारियों ने पीलीबंगा में गलत जांच रिपोर्ट देने की शिकायत की सूचना पर एक जांच लैब का निरीक्षण किया।
हनुमानगढ़•Aug 04, 2021 / 09:44 pm•
adrish khan
सीबीसी रिपोर्ट गलत देने की शिकायत पर जांच, स्वास्थ्य विभाग ने लैब को बंद करने के दिए निर्देश
Hindi News / Hanumangarh / सीबीसी रिपोर्ट गलत देने की शिकायत पर जांच, स्वास्थ्य विभाग ने लैब को बंद करने के दिए निर्देश