हनुमानगढ़. जंक्शन में शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र में अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू,भारत की जनवादी नौजवान सभा की संयुक्त बैठक हुई। सीटू जिला संरक्षक मलकीत सिंह ने अध्यक्षता की। 21 जुलाई को मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत हनुमानगढ़ जिले की मिड डे मील में कार्य करने वाली महिला वर्कर अपनी मांगों को लेकर कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए पहुंची थी। लेकिन कलक्टर ऑफिस के कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता से पेश आकर करीब आधा घंटा बैठाए रखा। इसके बाद यूनियन के कार्यकर्ता दीवार पर मांग पत्र चिपका कर आ गए। कलक्टर ने बयान देकर कहां कि मैं अपनी सुविधा के अनुसार ही सुनवाई करूंगा। तमाम जन संगठनों ने कलक्टर के इस बयान की निंदा की। सीटू राज्य उपाध्यक्ष रामेश्वर वर्मा ने बताया कि लोक सेवक को इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती। सीटू जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है कि कहीं प्रशासनिक अधिकारी खुद किसानों को लात मार देते हंै। जनप्रतिनिधियों के साथ भी व्यवहार ठीक नहीं करते तो गरीब महिलाओं से क्या बात करेंगे। हमारे यहां जिला कलक्टर को महिलाओं से मिलने के लिए समय नहीं है। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया की महिलाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसलिए तमाम जन संगठनों ने बैठकर 29 जुलाई 2021 को जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। सीएम से मांग करेंगे कि ऐसे अधिकारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। सीटू जिला महासचिव शेरसिंह शाक्य, सीटू जिला संयुक्त सचिव बहादुर सिंह चौहान, बलदेव सिंह, खेत मजदूर यूनियन के मनीराम मेघवाल, नोजवान सभी के जिला सचिव मोहन लोहरा, बीएस पेंटर,सीटू जिला कमेटी सदस्य बसंत सिंह आदि मौजूद रहे।