हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में जब पानी की परेशानी छुड़ाए पसीना तो अफसरों को पीड़ा बताना आसान

हनुमानगढ़. पेयजल की परेशानी अगर लोगों को सताने लगे तो समस्या समाधान के लिए जलदाय विभाग के अफसरों से संपर्क करना अब आसान होगा।

हनुमानगढ़Jul 02, 2021 / 08:35 pm

adrish khan

हनुमानगढ़ जिले में जब पानी की परेशानी छुड़ाए पसीना तो अफसरों को पीड़ा बताना आसान

हनुमानगढ़ जिले में जब पानी की परेशानी छुड़ाए पसीना तो अफसरों को पीड़ा बताना आसान
– जलदाय विभाग के अधिकारियों के ब्लॉकवार दूरभाष नम्बर जारी
– पानी सप्लाई संबंधी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए बनाई व्यवस्था
हनुमानगढ़. पेयजल की परेशानी अगर लोगों को सताने लगे तो समस्या समाधान के लिए जलदाय विभाग के अफसरों से संपर्क करना अब आसान होगा। जल्दी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाने से उनके जल्दी समाधान की भी संभावना रहेगी। इसलिए जलदाय विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष तथा ब्लॉक वार अधिकारियों के नम्बर जारी किए हैं ताकि लोगबाग संबंधित अधिकारियों से शीघ्र संपर्क कर समस्या दर्ज करवा सके। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
दरअसल, जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी मिड्ढ़ा ने यह कवायद की है। उन्होंने बताया कि पीएचईडी के जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम के नंबर -01552-260553 हैं। इस नंबर पर पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। कंट्रोल रूम प्रभारी के मोबाइल नम्बर 8952971722 हैं। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01552-266282 पर एवं मोबाइल नम्बर 9414482553 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला मुख्यालय की व्यवस्था
हनुमानगढ़ ब्लॉक में अधिशासी अभियंता से लैंडलाइन नंबर- 01552-260553 पर व मोबाइल नंबर 9414426537 पर संपर्क कर सकते हैं। जंक्शन के लोग सहायक अभियंता जंक्शन से लैंडलाइन नंबर 01552-260746 पर तथा मोबाइल नंबर 9667257492 पर एवं कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नंबर 9462207990 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं टाउन निवासी सहायक अभियंता टाउन से लैंडलाइन नंबर- 01552-230706 व मोबाइल नम्बर 9414481681 पर तथा कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नम्बर 9636621925 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कहां-कौन जिम्मेदार
पीलीबंगा ब्लॉक में सहायक अभियंता से लैंडलाइन नंबर – 01508-233143 व मोबाइल नम्बर 8952955696 पर तथा कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नम्बर 9549500047 पर बात की जा सकती है। गोलूवाला के लोग कनिष्ठ अभियंता गोलूवाला को उनके मोबाइल नम्बर 7240601838 पर पेयजल समस्या बता सकते हैं। रावतसर ब्लॉक में सहायक अभियंता (शहर) से उनके मोबाइल नम्बर 8890777534 पर और कनिष्ठ अभियंता रावतसर शहर से 9782848283 पर बात की जा सकती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सहायक अभियंता ग्रामीण को मोबाइल नंबर 9079302938 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
नोहर-भादरा में कौन
नोहर ब्लॉक में अधिशासी अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01555-220033 व मोबाइल नम्बर 9414657590 पर तथा सहायक अभियंता से 9829433883 पर सम्पर्क कर सकते हैं। भादरा ब्लॉक में सहायक अभियंता से 9414511798 पर और तीन कनिष्ठ अभियंताओं से उनके मोबाइल नंबर 7410961906, 7976234079 और 9887193352 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यहां इनको जिम्मा
संगरिया ब्लॉक में सहायक अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01499-250014 तथा मोबाइल नम्बर 9785001289 पर और कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नम्बर 9782576345 पर सम्पर्क किया जा सकता है। टिब्बी ब्लॉक में सहायक अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01539-234039 पर व मोबाइल नम्बर 9667257492 पर और दो कनिष्ठ अभियंताओं से मोबाइल नम्बर 7610060068 और 7419033588 पर बात की जा सकती है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ जिले में जब पानी की परेशानी छुड़ाए पसीना तो अफसरों को पीड़ा बताना आसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.