हनुमानगढ़ में वैक्सीनेशन केन्द्रों के चयन में सुविधाओं की अनदेखी से बढ़ी परेशानी
हनुमानगढ़ में वैक्सीनेशन केन्द्रों के चयन में सुविधाओं की अनदेखी से बढ़ी परेशानी
– जिले में 7771 नागरिकों का वैक्सीनेशन
– आज मिलेगी कोविशील्ड की 10 हजार डोज, रविवार को होगा वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार को 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का द्वितीय डोज का कोविड-10 वैक्सीनेशन किया गया। जिले में कई जगहों पर वैक्सीनेशन केन्द्रों के चयन में सुविधाओं की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ी। पानी, छांव से लेकर बैठने तक के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। जंक्शन के खुंजा स्थित बावरियों की धर्मशाला में सुविधाओं की कमी के चलते लोगबाग परेशान हुए।
आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले को कोविशील्ड 6850 डोज प्राप्त हुई थी। 48 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 18 से अधिक आयु के 7771 नागरिकों का दूसरी डोज का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि निदेशालय से हनुमानगढ़ को कोविशील्ड की 10 हजार डोज शनिवार को प्राप्त होगी, जो शनिवार को ही खण्ड स्तर पर वितरित करवा दी जाएगी। रविवार को जिले में 18 से अधिक आयु के नागरिकों का प्रथम व द्वितीय डोज का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले के वे नागरिक जिन्हें प्रथम वैक्सीनेशन के बाद 84 अथवा इससे अधिक दिन हो गए हैं, वे रविवार को वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
अल सुबह कतारबद्ध होने के बाद भी नसीब नहीं वैक्सीन, मनमर्जी के नियमों ने बढ़ाई परेशानी
नोहर. वैक्सीनेशन केन्द्रों पर मनमर्जी के नियमों व अव्यवस्था ने आमजन को परेशानी में डाल दिया है। शुक्रवार को अनेक वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अव्यवस्था के चलते आमजन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधार की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वाल्मीकि मोहल्ला स्थित राजकीय उप्रावि संख्या तीन में वैक्सीनेशन के लिए नागरिक अल सुबह ही कतारबद्ध हो गए। सुबह करीब साढ़े सात बजे विद्यालय प्रबंधन ने वहां स्कूल के बाहर ही टोकन बांटने का कार्य शुरू कर दिया। इससे कतारबद्ध भीड़ झुंड के रूप में उमड़ पड़ी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने अपनी गलती छिपाने के लिए टोकनधारी नागरिकों को नौ बजे वैक्सीन लगाने का समय बताकर घर भेज दिया। परंतु जब नौ बजे नागरिक मौके पर पहुंचे तो वहां बिना टोकन प्राप्त नागरिकों की लाइन लगाकर वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका था।
ऐसे में विद्यालय प्रबंधन की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए नागरिकों ने स्कूल के समक्ष विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। इतना ही नहीं स्कूल परिसर में छाया, पानी व बैठने की व्यवस्था नहीं होने से नागरिक कड़ी धूप में प्यास से व्याकुल होते रहे। कोरोना गाइडलाइन को भूल वैक्सीन के लिए पहुंचे लोग बिना मास्क झुंड के रूप में उमड़े। एसडीएम श्वेता कोचर ने बताया कि वैक्सीनेशन केन्द्र के रूप में स्कूल का चयन करने में चिकित्सा विभाग से चूक हुई। इससे परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सा विभाग को वैक्सीनेशन केन्द्र चयन में संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार गांव मेघाना के राजकीय उमावि में शुक्रवार सुबह वैक्सीनेशन के दौरान वहां मौजूद स्टाफ की ओर से पहले से करीब तीन दर्जन व्यक्तियों की सूची तैयार कर वैक्सीन लगाने पर विवाद की स्थिति बन गई। स्कूल परिसर में कतारबद्ध नागरिकों ने ऑन स्पॉट पंजीयन के आधार पर वैक्सीन लगाने की मांग करते हुए हंगामा किया। इसके बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि वैक्सीनेशन में पारदर्शिता नहीं बरते जाने से केन्द्रों पर लगातार विवाद व विरोध की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं नागरिकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर बीसीएमओ कार्यालय की ओर से वैक्सीनेशन व्यवस्था की उचित मॉनिटरिंग नहीं करने के आरोप लगाए हैं।