bell-icon-header
हनुमानगढ़

पल्लू में सूरतगढ़ बना क्रिकेट का सिरमौर

पल्लू में सूरतगढ़ बना क्रिकेट का सिरमौर- विजेता को इक्यावन हजार व उपविजेता को इक्तीस हजार और ट्रॉफी

हनुमानगढ़Jan 07, 2023 / 08:28 pm

Manoj

पल्लू में सूरतगढ़ बना क्रिकेट का सिरमौर

हनुमानगढ़. पल्लू कस्बे में माता की खेड़ी में चौदह दिनों से करणी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट महाकुम्भ का समापन शनिवार को हो गया जिसमें दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सूरतगढ़ ने फाइनल मुकाबले में चक 4 सीवाईएम को हराकर विजेता बना। करणी क्रिकेट क्लब के जीतू सिंह राठौड़ व रवि सोनी ने बताया कि कस्बे में क्रिकेट के महासंग्राम में सौ टीमों ने भाग लिया। जिसमें तहसील मुख्यालय के गांवों सहित श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू और हरियाणा की टीमों ने भाग लिया। रवि सोनी ने बताया कि विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए और ट्रॉफी व उपविजेता टीम को इक्तीस हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ़ द सीरिज विजेता को इक्यावन सौ रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। करणी क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने कस्बे के सभी वृद्धजनों का करणी माता की प्रतिमा देकर सम्मान किया। प्रतियोगिता में अच्छी अम्पायर की भूमिका निभाने वाले सुरजन सिंह भाटी को वीर तेजाजी वॉलीबॉल क्लब द्वारा साईकल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में भामाशाहों ने भी बढ़-चढ़ कर करणी क्रिकेट क्लब को आर्थिक सहयोग किया। समापन समारोह में प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिहाग और सरपंच प्रतिनिधि देवकीनंदन जोशी ने सभी खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने व करणी क्रिकेट क्लब को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। अतिथियों और खिलाडिय़ों को कुशाल सिंह की तरफ से सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। कस्बे के बुजुर्ग किसान नेता चन्दुराम सिहाग ने सभी युवाओं को नशा नहीं करने की सलाह देते हुए खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और अन्य युवाओं को इसके लिए प्रेरित करने को कहा। आयोजन कर्ताओं द्वारा अम्पायर की भूमिका निभाने वाले दीपक सोनी, सुनील जोशी, मांगीलाल ढुकिया और सुरजन सिंह भाटी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मामराज कुकणा, अजय बलिहारा, उदय सिंह भाटी, राजेश बिजारनिया, महावीर सहारण, सराज खां जौड़ा, श्रवण खालिया, भीमराज ढुकिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक और दर्शक मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / पल्लू में सूरतगढ़ बना क्रिकेट का सिरमौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.