2 फरवरी 2024 को वह अपनी गाड़ी का इन्श्योरेन्स करवाने के लिए इन्श्योरेन्स कम्पनी के एजेन्ट के पास गया तो कम्पनी के एजेन्ट ने उसकी गाड़ी के नम्बर चेक कर पूर्व का रिकार्ड जांचा। इसमें पता चला कि उसकी गाड़ी पर मेवात एरिया में कुल 6 ई-चालान पेंडिंग है। सभी ई-चालान का रिकार्ड निकलवाया तो पता चला कि उसकी गाड़ी के नम्बर की फर्जी नम्बर प्लेट किसी अन्य गाड़ी पर लगाकर प्रयोग ली जा रही है, जो गाड़ी देखने पर अल्टो वीएक्सआई प्रतीत हो रही है तथा गाड़ी के आगे बम्फर पर फॉग लाइट लगी है। आगे के शीशा पर जय दादा गुसाईं लिखा हुआ है। आगे-पीछे की साइड में नम्बर प्लेट सिम्पल बनाकर लगाई गई है। जबकि उसकी गाड़ी की नम्बर प्लेट हाई सिक्योरिटी इण्डिया प्लेट लगी हुई है।
सावधानः इस दिन के बाद कभी भी हो सकती है पानी की कटौती, गर्मी में हो जाएंगे बेहाल
उक्त गाड़ी के चालक की ओर से अपनी गाड़ी पर फास्टटेग आईसीआईसीआई बैंक का प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें बैलेंस नहीं होने पर मेरी गाड़ी पर लगा फास्टटेग मेरे बैंक एसबीआई शाखा हनुमानगढ़ से बैलेंस कट रहा है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।