हनुमानगढ़

Hanumangarh News: किसानों का प्रशासन को अल्टीमेटम, पानी की मांग पूरी हुए बिना नहीं जाएंगे; अनशन पर बैठे

हनुमानगढ़ में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट के सामने महापंचायत की।

हनुमानगढ़Jan 21, 2025 / 10:02 am

Lokendra Sainger

हनुमानगढ़ में किसान बैठे अनशन पर

हनुमानगढ़ में भाखड़ा नहर में 1250 क्यूसेक पानी चलाने की मांग कर रहे किसानों ने सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट के सामने महापंचायत की। महापंचायत में हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले से काफी संख्या में भाखड़ा क्षेत्र के किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित अन्य वाहनों से वहां पहुंचे।
महापंचायत के दौरान कुछ किसानों ने आमरण अनशन शुरू किया। किसान प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि वे मांग के अनुसार बिना पानी लिए यहां से नहीं जाएंगे।

कलक्ट्रेट में किसानों को प्रवेश से रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि भाखड़ा नहर में 1250 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा था। अब पानी 850 क्यूसेक कर दिया है, लेकिन किसानों को गेहूं-सरसों की फसल पकाने के लिए दो ग्रुप में पानी चलाए जाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 45,537 गांव 29 जनवरी को रहेंगे बंद! शहरों में नहीं पहुंचेगा दूध, सब्जी और फल

संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि प्रशासन हमारी रोटी और जीवन को छीनना चाहता है, लेकिन किसान यह सहन नहीं करेगा। उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार व तहसीलदार हरिश सहारण सभास्थल पर पहुंचे और किसान प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। किसान प्रतिनिधियों की कलक्ट्रेट में कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: युवक पर गिरा 2 हजार किलो का लॉकर, गर्दन की हड्डी टूटी; हालत गंभीर

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News: किसानों का प्रशासन को अल्टीमेटम, पानी की मांग पूरी हुए बिना नहीं जाएंगे; अनशन पर बैठे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.