14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में हनुमानगढ़ जिला अव्वल

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. अवैध खनन रोकने को लेकर कार्रवाई करने में हनुमानगढ़ जिला संभाग में अव्वल रहा है। स्थानीय जिला प्रशासन ने अवैध खनन और भंडारण की शिकायत मिलने पर तत्काल खातेदारी अधिकार निरस्त करने को ले कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया है। इसके तहत जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला कलक्टर कानाराम ने अभियान के सफल संचालन के लिए गठित संयुक्त विभागीय दलों की बैठक ली।  

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में हनुमानगढ़ जिला अव्वल

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में हनुमानगढ़ जिला अव्वल

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में हनुमानगढ़ जिला अव्वल
-जिला प्रशासन ने अवैध खनन और भंडारण की शिकायत मिलने पर तत्काल खातेदारी अधिकार निरस्त करने को किया पाबंद

हनुमानगढ़. अवैध खनन रोकने को लेकर कार्रवाई करने में हनुमानगढ़ जिला संभाग में अव्वल रहा है। स्थानीय जिला प्रशासन ने अवैध खनन और भंडारण की शिकायत मिलने पर तत्काल खातेदारी अधिकार निरस्त करने को ले कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया है। इसके तहत जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला कलक्टर कानाराम ने अभियान के सफल संचालन के लिए गठित संयुक्त विभागीय दलों की बैठक ली। बैठक में आगामी अवधि में आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला परिवहन अधिकारी नोहर ने बताया कि खनिज के ओवरलोड वाहनों के 10 चालान काटे गए हैं। इनसे 4.21 लाख की राशि वसूल की गई है। जिला परिवहन अधिकारी, हनुमानगढ़ ने बताया कि खनिज के ओवरलोड वाहनों के छह चालान काटे गए हंै, इनसे 1.48 लाख वसूल की गई। वन विभाग के डीएफओ वीएस जोरा ने बताया कि ग्राम चंदेड़ी में वन भूमि में खनिज जिप्सम के अवैध स्टॉक लगभग 4000 टन को जब्त कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। बैठक में सहायक खनिज अभियंता एससी अग्रवाल ने बताया कि अभियान अवधि में अवैध खनन के विरुद्ध की कार्यवाहियों में संभाग में जिला प्रथम स्थान पर रहा है। अभी तक अवैध खनन के छह तथा अवैध परिवहन के 12 तथा अवैध स्टॉक के छह प्रकरणों में 4412.25 टन खनिज जिप्सम जब्त किया गया है। अवैध खनन, स्टॉक के आठ प्रकरणों में पुलिस थाना पल्लू में छह एफआईआर व पुलिस थाना, पीलीबंगा में दो एफआईआर दर्ज करवाई गई है।