सतवीर के घर में मच रहा था शोर
प्रकरण के अनुसार गांव भानगढ़ में अपने पुत्र कृष्ण कुमार के साथ रहने वाली उसकी माता इन्द्रावती पत्नी राजेन्द्र जाट ने भिरानी पुलिस थाना में 14 जुलाई को भिरानी पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया था कि 13 जुलाई 2016 की रात्रि को मेरे पुत्र कृष्ण कुमार को सतवीर खाती व विनोद पुत्र रामुलाल खाती ने घर से बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए। 14 जुलाई की सुबह तीन बजे उसे पता चला कि उसके पुत्र कृष्ण को सतवीर, विनोद व गांव के पाच-छह सतवीर के घर बांधकर लाठियों से पीट रहे हैं। तब वह अपने भाई रमेश पुत्र लालचन्द को साथ लेकर सतवीर खाती के घर की गली में गई तो सतवीर के घर में शोर मच रहा था। यह भी पढ़ें
Kisan Samman Nidhi : राजस्थान सरकार दिसम्बर में दे सकती है बढ़ी राशि की दूसरी किश्त, तैयारियां शुरू
पुलिस थाना भिरानी को मोबाइल से दी सूचना
उसने व रमेश ने सतवीर के घर में आवाज लगाई तो सतवीर के घर से पांच जने भागते हुए बाहर निकले। उनके पीछे-पीछे सतवीर व विनोद आए। कहा कि गलती हो गई तेरे लड़के को यहां से उठाकर ले जा। यहां से नहीं गई तो तेरा भी यही हाल होगा। इस पर उसने अपने परिवार के सदस्यों को बुला लिया व पुलिस थाना भिरानी को मोबाइल से सूचना दी। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : 1 दिसंबर से उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी नई बस
अवैध संबंध के शक में की हत्या
पुलिस के आने के बाद सतवीर खाती के घर जाकर देखा तो सामने के कमरे में फर्श पर उसके बेटे कृष्ण कुमार की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। सिर फूटा हुआ था व सारे शरीर पर चोटों के निशान थे। हाथ -पांव रस्सी के द्वारा बांधे हुए थे। आरोपितों को सतवीर के घर की लड़की से अवैध संबंधों का शक होने की रंजिश में उसके पुत्र कृष्ण कुमार की हत्या कर दी। यह भी पढ़ें