हनुमानगढ़

ग्रेडिंग मशीन से मिलेंगे फसलों के अधिक दाम

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. कृषि उपज मंडी समिति जंक्शन कार्यालय में शुक्रवार को ईनाम योजना के संचालन को लेकर बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने ईनाम योजना से जुड़ी जानकारी किसानों, व्यापारी व तौला यूनियन के सदस्यों को दी। मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि ईनाम योजना के तहत मंडी में कई मशीनें आई है।
 

हनुमानगढ़Aug 14, 2021 / 06:19 pm

Purushottam Jha

ग्रेडिंग मशीन से मिलेंगे फसलों के अधिक दाम

ग्रेडिंग मशीन से मिलेंगे फसलों के अधिक दाम
-ईनाम योजना के बारे में व्यापारियों व किसानों को बताया
हनुमानगढ़. कृषि उपज मंडी समिति जंक्शन कार्यालय में शुक्रवार को ईनाम योजना के संचालन को लेकर बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने ईनाम योजना से जुड़ी जानकारी किसानों, व्यापारी व तौला यूनियन के सदस्यों को दी। मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि ईनाम योजना के तहत मंडी में कई मशीनें आई है। इसमें ग्रेडिंग मशीन अहम है। इससे किसानों व व्यापारियों को जिंसों के अधिक दाम मिलेंगे। बैठक में मशीनों का संचालन करके दिखाया गया। ईनाम येाजना के लाभ बताए। ईनाम के तहत किसान माल बेचता है तो हर किसान को मंडी फीस का २५ प्रतिशत प्रोत्साहन राशि मिलता है। महिला कृषक की ओर से माल विक्रय करने पर उसे एक लाख पर एक हजार अलग से देय है। महिला कृषकों को दोनों लाभ देय है। कृषि प्रसंस्करण नीति के बारे में बताया। इस योजना में अभी तक ३३ आवेदन प्राप्त हुए हैं। साढ़े पांच करोड़ का अनुदान जारी किया गया है। साथ ही ग्रेडिंग मशीन के लाभ भी बताए। ग्रेडिंग से फसलों का भाव ज्यादा मिलता है। इस बारे में किसानों व व्यापारियों को जागरूक होने की जरूरत है। कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक सुभाष सहारण, टाउन मंडी के चेयरमैन अमर सिंह सिहाग, व्यापारी पदम जैन, बालकिशन गोल्याण, मोहम्मद लतीफ आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / ग्रेडिंग मशीन से मिलेंगे फसलों के अधिक दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.