हनुमानगढ़. जिले में दस हजार से अधिक किसानों ने सरसों की सरकारी खरीद को लेकर ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। परंतु कागजी पेच के चक्कर में अभी तक पांच प्रतिशत किसानों से भी एमएसपी पर फसल की खरीद नहीं की गई है। जिले में इस बार सरसों खरीद को लेकर कुल 24 केंद्र बनाए गए हैं। अभी तक आधे केंद्रों पर भी सरकारी खरीद सुचारू नहीं हुई है। गिरदावरी के पेच में सरकारी खरीद उलझ रही है।
हनुमानगढ़•Apr 06, 2024 / 10:13 am•
Purushottam Jha
जिले में स्वीकृत 24 केंद्रों में आधे केंद्रों पर भी सरसों की सरकारी नहीं शुरू
Hindi News / Hanumangarh / जिले में स्वीकृत 24 केंद्रों में आधे केंद्रों पर भी सरसों की सरकारी नहीं शुरू