गोगामेड़ी के ऐतिहासिक व साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रतीक गोगाजी मंदिर का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य 19 करोड़ की लागत से वर्ष 2017 में पूरा होगा। राजस्थान प्राचीन धरोहर प्रोन्नती संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लाखावत ने ये जानकारी देते हुए बताया कि गोगामेड़ी के गोगाजी मेले में आने वाले लाखों यात्रियों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही गोगामेड़ी को पर्यटन स्थल से जोडऩे के भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
पर्यटन विभाग नई दिल्ली ने गोगामेड़ी में पर्यटन सुविधा केन्द्र खोलने व लैण्ड स्केटिंग के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि के लिए सहमति दे दी है। लाखावत ने बताया कि गोगामेड़ी मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को बुधवार को पूरी जानकारी दी गई। हनुमानगढ़ जिले एवं उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगाजी मेला क्षेत्र व मंदिर में राज्य सरकार, जिला प्रशासन की तरफ से कराए जा रहे विकास कार्यों के चलते गोगामेड़ी भविष्य में पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होने की संभावना बन रही है। इसी के तहत गोगाजी मंदिर एवं मेला क्षेत्र को भव्य स्वरूप देने के लिए निर्माण योजना बनाई गई जिसका उद्घाटन गत वर्ष मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किया था। गोगामेड़ी की धार्मिक व साम्प्रदायिक सद्भावना व लाखों श्रद्धालु यात्रियों के आवागमन व भादवा माह के दौरान एक माह तक चलने वाले मेले की लोकप्रियता को देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने गत दिनों केन्द्रीय पर्यटन सलाहकार नमन कुमार ने गोगामेड़ी का दौरा किया था। उन्होंने गोगामेड़ी में पर्यटन की संभावनाओं को सकारात्मक संकेत दिए।
सफाई अभियान से सौंदर्य में निखार मेला क्षेत्र में कचरे व गंदगी की समस्या को समाप्त करने के लिए गत दिनों जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पहल कर तहसील प्रशासन पंचायत समिति प्रधान अमरसिंह पूनियां व गोरक्ष टीला महन्त रूपनाथ, सरपंच सुनीता मेघवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया था। इस अभियान में गोरक्ष टीला के महन्त रूपनाथ के 250 अनुयायियों के साथ-साथ निकटवर्ती गावों के ग्रामीणों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अभियान के बाद मेला क्षेत्र के सौंदर्य में निखार आया है। जिला कलक्टर ने भविष्य में भी इस ऐतिहासिक व प्रसिद्ध क्षेत्र के निरन्तर सफाई निगरानी करने की घोषणा कर प्रेरणा का माहौल बनाया। अभियान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह के साथ सराहनीय प्रतिक्रिया आ रही है।
ग्रामीण जता रहे आभार ग्रामीण गुमानसिंह बारहठ, हरिराम गोदारा, सरदार जीत सिंह का कहना है कि हम जिला कलक्टर, महन्त रूपनाथ व प्रधान अमरसिंह पूनियां के आभारी है। जिन्होंने इस मेला क्षेत्र के इतिहास में सबसे बड़ा सफाई अभियान चलाकर मेला क्षेत्र का सौंदर्य निखार दिया है। सरपंच सुनीता मेघवाल ने कहा कि जिला कलक्टर व अन्य ग्रामीणों के साथ सफाई अभियान में श्रमदान करके वे खुश है। भविष्य में भी ऐसे प्रयास होने चाहिए। पूर्व सरपंच बनवारीलाल, फतेहसिंह, मांगुसिंह व ग्रामीण गुरुनाम सिंह का कहना है कि प्रशासन ने पहल करके स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई अभियान चलाया था। ऐसे प्रयास निरन्तर रहे तो गोगामेड़ी शीघ्र ही पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध होगा।