मेले में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उतरप्रदेश व अन्य प्रदेशों के साथ -साथ राजस्थान से श्रद्धालु पहुंचे। प्रशासन की ओर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना को लेकर दर्शन के लिए बनाई गई कतार को 1800 मीटर तक बढाया गया। कतार की अच्छी व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को कम परेशान होना पड़ा।
मेले में नोहर उपखण्ड अधिकारी मेला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, भादरा उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिण्डेल, नोहर तहसीलदार जय कोशिक, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ.पी पालीवाल, एएसपी राजेन्द्रसिंह मीणा, डीवाईएसपी अतरसिंह पूनिया, गोगामेडी थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह मीणा सहित विभिन्न थानाधिकारी सहित पुलिस कर्मी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। मेले में नोहर रिलिफ सोसायटी, नेठराना नागरिक सेवा समिति, स्काऊट, भादरा नागरिक सेवा समिति, रामगढ़ सेवा समिति व बाहर से आए भण्डारे का आयोजन करने वाले विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया। समाधि स्थल में भारी भीड़ के चलते देवस्थान विभाग, पुलिसकर्मियों ने डयूटी बदल -बदल कर अपनी सेवाएं देते हुए व्यवस्था को सम्भाले रखा।
भादरा गोगामेडी सड़क पर वाहनों का भारी संख्या में आवागमन रहा। रविवार को नवमी तिथि होने के चलते लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मेला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह पुरोहित की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मिनरल वाटॅर की बोतलों का वितरण किया गया। मेले में गत चार दिनों से लगातार कतार में श्रद्धालु यात्री दर्शन करते आ रहे हैं। कतार से श्रद्धालुओं की संख्या कम नही हो रही है। गत तीन-चार दिनो में सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मेले में धोक लगाई है। प्रशासन ने गोगाजी मेले की व्यवस्था के साथ -साथ गोरख टीला स्थित गोरख जी के मन्दिर की व्यवस्थाएं भी सम्भाल रखी हैं। भादरा उपखण्ड अधिकारी सुखराम पिण्डेल प्रशासन के साथ मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है।
मेला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने सोमवार को सुबह मेले की सफाई व्यवस्था के लिए विशेष बैठक बुलाई जिसमें मेला क्षेत्र में सम्पूर्ण सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का कार्य किया जायेगा व सफाई ठेकेदार को इसके लिए पाबन्द किया जायेगा। रेलवे सूत्रो के अनुसार गोगामेड़ी मेले के लिए रेवाड़ी से गोगामेड़ी तक के लिए दो स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए सोमवार से चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों से दिल्ली व उतरप्रदेश से आने वाले यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिल रही है।
गोगाजी मेले में भादरा नागरिक सेवा समिति के कार्यकर्ता दीवानसिंह दाधिच, आनन्द सास्वत, जगदीश खोखेवाला, मुरालीलाल शर्मा, मनोज हलवाई, बृजलाल, रणजीत शर्मा, विक्की शर्मा, सुरेश सैनी लगातार कतार में लगे यात्रियो को पेयजल की सेवाएं दी। भादरा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को गोगा नवमी होने के चलते श्रद्धालु नागरिकों ने अपने घर पर ही गोगाजी , केशरो जी व भभुतो जी के शकर, खीर, पताशों व नारियल का प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाकर पूजा अर्चना की।