हनुमानगढ़

गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का खुलासा

14 सिलेंडर, 20 पासबुक व 6 बांसुरी जब्तगैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का खुलासारसद विभाग की कार्रवाई

हनुमानगढ़Dec 14, 2022 / 11:04 pm

Manoj

गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का खुलासा

हनुमानगढ़. पीलीबंगा क्षेत्र की कालीबंगा कैंची पर एक दुकान में गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए रसद विभाग ने 14 घरेलू सिलेंडर, तीन पांच-पांच किलो के सिलेंडर, 20 अलग अलग उपभोक्ताओं की पास बुक, 6 बांसुरी रिफलिंग पाईप बरामद की हैं। इस दौरान दुकानदार महेंद्र पुत्र मनफूल राम व पीलीबगा गैस सर्विस के प्रबंधक जाकिर हुसैन को मौके पर बुलाकर पूछताछ की गई। इस दौरान दुकानदार व गैस एजेंसी संचालक द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विनोद ढाल ने बताया कि कालीबंगा कैंची पर एक दुकान में अवैध सिलेंडरों के कारोबार की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रसद विभाग की टीम द्वारा उक्त सिलेंडर व पास बुक जब्त कर लिए। जब्त किए गए सभी सिलेंडरों पर इण्डेन गैस की सील लगी पाई गई।
विनोद ढाल ने बताया कि सभी सिलेंडर इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक को सुपुर्द किए गए तथा अवैध कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दिया गया। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि कालीबंगा कैंची पर एक दुकान में पीलीबंगा गैस एजेंसी द्वारा बुधवार को एक साथ नियम विरूद्ध सप्लाई दी गई। उन्होने गैस एजेंसी के संचालक की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए उच्च अधिकारियों को प्रकरण के बारे मेें अवगत करवाने की बात कही। बुधवार को कार्रवाई के दौरान जिला रसद अधिकारी सन्जना जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक प्रिया गिनवानी, विनोद ढाल, संदीप बिश्नोई, नरेश आदि उपस्थित रहे।(पसं.)
सड़कों का निर्माण पूर्ण करवाने की मांग
पीलीबंगा. वार्डों में पिछले एक साल से अधर में लटकी सड़कों का निर्माण पूर्ण करवाने की मांग करते हुए पूर्व पार्षद राजू सुथार ने पालिकाध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा तथा ईओ आकांक्षा गोदारा को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापनों के अनुसार वार्ड 25, 27 व 28 में नाली का निर्माण होने के बावजूद अभी तक सड़कों को अधर झूल में लटका रखा है। जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापनों में वार्ड की अधूरी सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाने तथा सड़कों के निर्माण कार्य में ढील बरतने वाले संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।(पसं.)

Hindi News / Hanumangarh / गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.