पत्रिका सुनो, देखो व पढ़ो हर प्लेटफॉर्म पर आगे
नोहर. यहां गणगौर फेस्टिवल में शामिल महिलाओं ने पत्रिका समूह के पत्रिका टीवी, राजस्थान पत्रिका, पत्रिका डिजिटल व एफएम तड़का पर महिलाओं के लिए प्रसारित किए जा रहे विशेष श्रंखलाबद्ध कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका में संडे गेस्ट एडिटर में महिलाओं की ओर से किए जा रहे चुनौती पूर्ण कार्यों की पेशकश प्रेरणादायी होती है। फ्रंट पेज से लेकर अंतिम पेज तक शी न्यूज में महिलाओं के जज्बे को आमजन के सामने लाने की शुरूआत ओर कहीं नहीं की जा रही। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि बुधवारिय परिवार परिशिष्ठ तो आज भी महिलाएं सहेजकर रखती हैं। उन्होंने पत्रिका ग्रुप की ओर से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों की प्रशंषा की।
नोहर. यहां गणगौर फेस्टिवल में शामिल महिलाओं ने पत्रिका समूह के पत्रिका टीवी, राजस्थान पत्रिका, पत्रिका डिजिटल व एफएम तड़का पर महिलाओं के लिए प्रसारित किए जा रहे विशेष श्रंखलाबद्ध कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका में संडे गेस्ट एडिटर में महिलाओं की ओर से किए जा रहे चुनौती पूर्ण कार्यों की पेशकश प्रेरणादायी होती है। फ्रंट पेज से लेकर अंतिम पेज तक शी न्यूज में महिलाओं के जज्बे को आमजन के सामने लाने की शुरूआत ओर कहीं नहीं की जा रही। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि बुधवारिय परिवार परिशिष्ठ तो आज भी महिलाएं सहेजकर रखती हैं। उन्होंने पत्रिका ग्रुप की ओर से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों की प्रशंषा की।