निचले हिस्सों में पानी जमा ( Hanumangarh News ) स्कूलों में छुट्टी होने के चलते बच्चों की उछलकूद व गली-मोहल्लों में पतंगबाजी पर बारिश से एकबारगी पानी फिर गया। दोपहर दो बजे तक रुक-रुक कर कभी तेज व कभी कम रफ्तार में बारिश होती रही। दो बजे कुछ देर के लिए बादलों की ओट से सूर्यदेव निकले। बरसाती पानी से करणी व दुर्गा मंदिर मार्ग, गुरुनानक नगर समेत शहर के कुछ निचले हिस्सों में पानी जमा हो गया। बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को अपने काम पर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों व राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ी। दुकानदार ठाले बैठे रहे।
ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए बारिश के बाद तापमान में गिरावट हो गई। लोग ठंड की वजह से ठिठुरते रहे। ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए तो बारिश रुकने तक घरों में दुबके रहे।
मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी ( Weather Forecast In Rajasthan ) वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर में सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। साथ ही 14 जनवरी को पांचों जिलों में घन कोहरा छाए जाने की चेतावनी दी है।