scriptगोगामेड़ी मेले में जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला | For the convenience of Gogaji Maharaj's fair Hanumangarh devotees, Railways will operate 3 special trains from 27th to 30th August. | Patrika News
हनुमानगढ़

गोगामेड़ी मेले में जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

Gogamedi Fair 2024: 27 से 30 अगस्त के बीच लगने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं के लिए 3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया हैं।

हनुमानगढ़Aug 24, 2024 / 01:42 pm

Alfiya Khan

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पवित्र स्थल गोगामेड़ी में हर वर्ष लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। गोगाजी महाराज का मेला इस वर्ष भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को भरा जाएगा। भक्तजन इस स्थान पर कीर्तन करते हुए आते हैं और जन्म स्थान पर बने मंदिर पर मत्‍था टेककर मन्नत मांगते हैं।
27 से 30 अगस्त के बीच लगने वाले इस मेले में लाखों लोग पहुंचेंगे, इसको लेकर रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने गोगामेड़ी मेला के लिए 3 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है।

गोगामेड़ी मेले के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

1- ट्रेन संख्या 04723, रेवाड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल ट्रेन 27, 28 और 30 अगस्त (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 27, 28 व 30 अगस्त (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

2- ट्रेन संख्या 04732, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 31 अगस्त (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04729, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 31अगस्त (04 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

3- गाडी संख्या 04726, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 30 अगस्त (03 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 14.50 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04725, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 28 से 30 अगस्त (03 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 20.20 बजे प्रस्थान कर 00.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Hanumangarh / गोगामेड़ी मेले में जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो