हनुमानगढ़

आबकारी-ग्रामीणों के बीच फायरिंग, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

हनुमानगढ़. गांव गंगागढ़ क्षेत्र में हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए गई आबकारी पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच मंगलवार को फायरिंग हो गई। इसमें आबकारी पुलिस का एक एएसआइ तथा तीन ग्रामीण जख्मी हो गए।

हनुमानगढ़Jul 13, 2021 / 10:22 pm

adrish khan

आबकारी-ग्रामीणों के बीच फायरिंग, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

आबकारी-ग्रामीणों के बीच फायरिंग, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
– तीन ग्रामीण घायल, आबकारी का एक एएसआइ भी जख्मी
हनुमानगढ़. गांव गंगागढ़ क्षेत्र में हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए गई आबकारी पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच मंगलवार को फायरिंग हो गई। इसमें आबकारी पुलिस का एक एएसआइ तथा तीन ग्रामीण जख्मी हो गए। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए दोनों पक्ष टाउन थाने पहुंच गए। देर रात तक दोनों पक्षों के दर्जनों लोग थाने के भीतर एवं बाहर जमा थे। सूचना मिलने पर डीएसपी प्रशांत कौशिक टाउन थाना पहुंचे। आबकारी पुलिस के अधिकारी तथा गंगागढ़ के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। आबकारी पुलिस के अधिकारी पुलिस को परिवाद देने से पहले कुछ बताने से बचते रहे। पत्रकारों से बातचीत करने से भी इनकार कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने आबकारी पुलिस पर मारपीट एवं फायरिंग के आरोप लगाए।
जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि गांव गंगागढ़ के पास फायरिंग में कई जने घायल हो गए हैं। इस पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। फायरिंग में जख्मी आबकारी पुलिस के एएसआइ हुसैन खान, गांव गंगागढ़ निवासी उधम सिंह, बलविन्द्र सिंह तथा सुखविन्द्र सिंह घायल हो गए। चारों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि चारों में से किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।
ग्रामीणों का यह आरोप
जिला अस्पताल में भर्ती ग्रामीण व उनके परिजनों ने बताया कि उनके परिवार की महिला गर्भवती है। उसे लेकर वाहन से हनुमानगढ़ जा रहे थे। रास्ते में आबकारी पुलिस से साइड को लेकर विवाद हो गया। आबकारी पुलिसकर्मी मारपीट करने लगे। जब विरोध किया तो फायरिंग कर दी। घायल युवकों के परिजनों ने जिला अस्पताल में भी हंगामा किया। इस पर पुलिस दो जनों को थाने ले गई।
बचते रहे अधिकारी
वहीं आबकारी पुलिस के अधिकारी घटना की जानकारी देने से बचते रहे। फायरिंग की वजह तथा एक एएसआई के जख्मी होने के संबंध में आबकारी विभाग एवं पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस को परिवाद देने से पहले कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालांकि इतना जरूर बताया कि आबकारी दल गंगागढ़ क्षेत्र में हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए गया था।
ठेकेदार आए पक्ष में
घटना की सूचना मिलने पर कई शराब ठेकेदार भी टाउन थाने में जमा हो गए। फायरिंग की घटना पर रोष जताते हुए हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। उनका कहना था कि हथकढ़ की वजह से शराब बिक्री घट गई है। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
परिवाद के आधार पर जांच
फायरिंग में चार जने जख्मी हुए हैं। उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालांकि अब तक किसी पक्ष ने परिवाद नहीं दिया है। परिवाद के आधार पर जांच कर पुलिस आगामी कार्यवाही करेगी। – प्रशांत कौशिक, डीएसपी, हनुमानगढ़।

Hindi News / Hanumangarh / आबकारी-ग्रामीणों के बीच फायरिंग, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.