हनुमानगढ़

घर नहीं लौटा किसान तो परिजनों ने शुरू की तलाश, रेलवे लाईन पर कटा हुआ मिला शव

खेत संभालने गया किसान रेलगाड़ी की चपेट में आकर त्यौहार के दिन काल का ग्रास ( Farmers death ) बन गया। पुलिस ने मृतक का शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रुम में सुरक्षित रखवाया है। बुधवार सुबह आगामी कार्रवाई होगी। ( hanumangarh news )

हनुमानगढ़Oct 30, 2019 / 12:29 am

abdul bari

संगरिया.
खेत संभालने गया किसान रेलगाड़ी की चपेट में आकर त्यौहार के दिन काल का ग्रास ( Farmers death ) बन गया। पुलिस ने मृतक का शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रुम में सुरक्षित रखवाया है। बुधवार सुबह आगामी कार्रवाई होगी।
वापिस घर नहीं लौटा ( hanumangarh news )

एएसआई देवीलाल ने बताया कि बुगलांवाली गांववासी दर्शन सिंह जटसिख (43) पुत्र वीरसिंह चक 27 एएमपी रोही सिंहपुरा स्थित अपने खेतों को मंगलवार सुबह पांच बजे संभालने गया हुआ था। लेकिन वापिस घर नहीं लौटा। जिस पर चिंतित परिजनों ने उसे ढूंढना शुरु किया।

दर्शनसिंह का क्षत-विक्षित अवस्था में मिला ( death by train )


इसी दौरान बुगलांवाली रेलवे अंडर पास से करीब एक किलोमीटर आगे की ओर रेलवे लाईनों पर दर्शनसिंह का क्षत-विक्षित अवस्था में परिजनों को शव मिला। सूचना पाकर सरंपच भूराराम व पूर्व सरपंच जंबदसिंह व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
दर्शन सिंह को कम सुनाई देता था

पुलिस ( hanumangarh police ) को सूचना देकर शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रुम में पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है मृतक दर्शन सिंह को कम सुनाई देता था। इसलिए ये कयास लगाया जा रहा है कि रेलवे लाईन पार करते समय वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…

पुलिस टीम पर हुआ हमला, दो एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल, एक को घर के अंदर बनाया बंधक

खेत में करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम
दीपावली के मौके पर अनोखी परंपरा: दौड़ में अव्वल रहने वाली गाय से जानते हैं भविष्य


भाईदूज मनाने के बाद अचानक हुआ ये हादसा, दो की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hindi News / Hanumangarh / घर नहीं लौटा किसान तो परिजनों ने शुरू की तलाश, रेलवे लाईन पर कटा हुआ मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.