
हनुमानगढ़ में विद्युत ट्रांसफार्मर फटा, उबलता तेल ऊपर गिरने से कर्मचारी की मौत
हनुमानगढ़ में विद्युत ट्रांसफार्मर फटा, उबलता तेल ऊपर गिरने से कर्मचारी की मौत
- तकनीकी कर्मचारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
- 22 जून की रात फाल्ट ठीक करते समय झुलसा
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित शंकरनगर ग्रिड सब स्टेशन पर फाल्ट ठीक करते समय झुलसे तकनीकी कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह ट्रांसफार्मर में लगे सीटीपीटी में विस्फोट होने के कारण उबलता मोबिल ऑयल गिरने से झुलस गया था। उसे जिला अस्पताल से बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था। तब से वहां उपचाराधीन था। उसकी शनिवार को मौत हो गई। गौरतलब है कि 22 जून की रात जीएसएस में फाल्ट आ गया था। ड्यूटी पर तैनात तकनीकी कर्मचारी राजेश कुमार रात करीब दो बजे फाल्ट ठीक करने लगा। लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया। इससे गर्म मोबिल ऑयल राजेश कुमार पर गिर गया। वह गंभीर रूप से झुलस गया। वह अकेला ही जीएसएस पर तैनात था। उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारों के अनुसार सीटीपीटी उपकरण की जांच के तीन प्रमुख स्तर हैं। पहला जब कंपनी को उपकरण आपूर्ति का ऑर्डर दिया जाता है तो अधिशासी अभियंता या सहायक अभियंता उस सामान की गुणवत्ता जांचता है। इसके बाद जोधपुर स्थित लैब में उसका टेस्ट होता है। फिर सहायक अभियंता मीटर उपकरण की गुणवत्ता जांचता है।
Published on:
03 Jul 2021 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
