हनुमानगढ़

चुनौती बना जन आधार कार्ड का वितरण

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को जन आधार कार्ड से जोडऩे जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को सरकार पहले ही जन आधार से जोड़ चुकी है। इस स्थिति में अब करीब एक वर्ष पहले बने जन आधार कार्ड का वितरण जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
 

हनुमानगढ़Jul 26, 2021 / 08:34 pm

Purushottam Jha

चुनौती बना जन आधार कार्ड का वितरण

चुनौती बना जन आधार कार्ड का वितरण
-अब सभी एसडीएम को दी वितरण की जिम्मेदारी
-सात दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने का निर्देश
हनुमानगढ़. राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को जन आधार कार्ड से जोडऩे जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को सरकार पहले ही जन आधार से जोड़ चुकी है। इस स्थिति में अब करीब एक वर्ष पहले बने जन आधार कार्ड का वितरण जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। कलक्टर नथमल डिडेल ने जन आधार कार्ड के शत-प्रतिशत वितरण को लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसमें बताया है कि जिले में प्राप्त 242084 जन आधार कार्ड में से अभी तक 225380 कार्ड का वितरण ही किया गया है।
यानी 16704 जन आधार कार्ड अभी तक लाभार्थियों तक पहुंचा ही नहीं है। जबकि कार्ड बने को करीब एक वर्ष होने जा रहे हैं। अब जिला कलक्टर ने आगामी सात दिनों में कार्ड वितरण करवाने को लेकर सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। सीएम ने वर्ष 2020 के बजट अभिभाषण में आमजन को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। इस तरह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने के दृष्टिगत जन आधार कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण आवश्यक है। कलक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी कर संबंधित विभागों, पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पालिका, सांख्यिकी विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ कार्य योजना बनाकर सात दिवस में शत-प्रतिशत कार्डों का वितरण करवाने को लेकर पाबंद किया है।
31 तक भरेंगे प्रपत्र
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने को लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी करने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में 95 शहरी व ग्रामीण क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 31 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र को भरवाने का कार्य पूर्ण करवाया जाना है। इसके लिए संबंधित जिलों में टीमें गठित कर दी गई है। यह टीमें खााद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों के पास जाकर उनके राशन कार्ड व जन आधार कार्ड की मैपिंग कर रही है। जिले में करीब ७५ प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूर्ण हो गया है।
इनके जन आधार ही नहीं
हनुमानगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 6209 परिवारों का जन आधार नामांकन नहीं है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टिब्बी व शहरी में नोहर क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इन दोनों जगह क्रमश: 7850 व 2490 परिवार ऐसे हैं, जिनमें सभी सदस्यों के जन आधार कार्ड में नाम नहीं हैं। इन परिवारों के सभी सदस्यों का नाम जन आधार कार्ड से जोडऩ़े का काम शुरू कर दिया गया है। यह कार्य सरकार स्तर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।

Hindi News / Hanumangarh / चुनौती बना जन आधार कार्ड का वितरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.