कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हनुमानगढ़ जिला प्रचारक राधेश्याम जी रहे। उन्होंने कहा कि देवताओं के ऋषि देवर्षि नारद जी आद्यपत्रकार भी कहलाते हैं। नारद को इस जगत में सकारात्मक संवाद अर्थात पत्रकारिता के रूप में भी हम जानते हैं। समाज में पत्रकारिता का उच्चतम स्थान है और ये स्थान पत्रकार जगत को उनकी मेहनत, लगन, कार्य के प्रति ईमानदारी से मिला है। पत्रकार जगत के इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही आज मीडिया या पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में जाना जाता है। देवर्षि नारद आदि पत्रकार थे।
कार्यक्रम में नगर प्रचार प्रमुख हेमंत आमलानी, जिला कार्यवाह मनोज शर्मा,रायसिंह सिल्लू, गौरव उपनेजा, नीरज बाकोलिया, सुभाष खीचड़, मधुसूदन शर्मा, देवेंद्र पारीक, योगेश शर्मा, प्रवीण मोदी, गुमान सिंह, सत्य प्रकाश जांगिड़, ओम शर्मा, रविंद्र छिंपा, शिवदत्त, मनोज बिश्नोई, डॉ रामकुमार, मुकेश लुहानीवाल, संदीप छिंपा, कपिल गुंबर, लोकेश कुमार, फतेह सिंह, संजीव जुनेजा, कमल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले भर से कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान भी किया गया।