scriptजंक्शन बस स्टैंड के मार्डन टॉयलेट में हुआ प्रसव, बच्ची छोड़ चली गई मां | Patrika News
हनुमानगढ़

जंक्शन बस स्टैंड के मार्डन टॉयलेट में हुआ प्रसव, बच्ची छोड़ चली गई मां

जंक्शन बस स्टैंड के मार्डन टॉयलेट में हुआ प्रसव,

हनुमानगढ़Sep 12, 2024 / 09:46 pm

Anurag thareja

जंक्शन बस स्टैंड के मार्डन टॉयलेट में हुआ प्रसव,

जंक्शन बस स्टैंड के मार्डन टॉयलेट में हुआ प्रसव,

– सीसीटीवी खंगाले में जुटी पुलिस, बच्ची सकुशल

हनुमानगढ़. जंक्शन मार्डन टॉयलेट में गुरुवार सुबह एक महिला का प्रसव हो गया। हैरत की बात है कि बच्ची को जन्म देने वाली मां उसे मार्डन टॉयलेट में छोड़कर भाग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधुनिक शोचालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सूत्रों की माने तो पुलिस को प्रसूता के बारे में कोई लीड भी मिली है। हालांकि अब तक इसका खुलासा नहीं किया है। फिलहाल नवजात बच्ची जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची का वजन एक किलोग्राम ८०० ग्राम है। इनकी माने तो नवजात के जन्म के बाद उसे फर्श में छोड़ देने के कारण उसे सांस में हल्की फुल्की दिक्कत है। इसके रिकवर होने पर ४८ घंटे लगेंगे। नवजात पुरी तरह से सकुशल है। एसएनसीयू के नर्सिंग स्टाफ की ओर से उसे फीड करवाया जाएगा। मां के आंचल से चिपका कर रखेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरविंद्र सिंह ने बताया कि अगले दो तीन बाद नवजात को मां के आंचल से चिपका कर रखा जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता के परिजनों से आग्रह किया जाएगा ताकि बच्ची को मां का आंचल मिल सके और नवजात को मां का दूध देने का भी प्रयास किया जाएगा। नवजात की इस तरह मिली सूचना जंक्शन बस स्टैंड में बने आधुनिक शौचालय एवं स्नानघर के महिला शौचालय में कोई अज्ञात महिला इस बच्ची को जन्म देने के बाद उसे कचरा पात्र में डालकर चली गई। सफाई कर्मचारी की सूचना पर पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला ने नवजात बालिका की सार-संभाल की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्वास्थ्य लाभ के लिए बच्ची को जिला अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड में भर्ती करवाया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है। दरअसल सफाई कर्मी को महिला शौचालय में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। सफाई कर्मचारी ने महिला शौचालय में रखा कचरा पात्र देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में थी। सफाई कर्मचारी की सूचना पर पास ही में रहने वाली राजेश नाम की महिला मौके पर पहुंची और कपड़ों में नवजात बच्ची को लपेटा। पुलिस के अनुसार नवजात बच्ची को जन्म देने वाली माता का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला राजेश ने इस नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। आवश्यक प्रक्रिया के बाद बच्ची को गोद दिया जा सकता है। लेकिन जिला अस्पताल स्टॉफ ने नियमों के तहत गोद देने के लिए बाल कल्याण समिति को सूचना दी।

Hindi News/ Hanumangarh / जंक्शन बस स्टैंड के मार्डन टॉयलेट में हुआ प्रसव, बच्ची छोड़ चली गई मां

ट्रेंडिंग वीडियो